बिलासपुर: मेयर रामशरण यादव बोले- ईमानदारी के साथ श्रमिकों का सर्वे करें… अन्वेषकों व सुपरवाइजरों को सिखाया आंकड़ों का संग्रहण करना…

Bilaspur: Mayor Ramsharan Yadav said - Survey the workers with honesty... Taught inventors and supervisors to collect data...

बिलासपुर। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से सर्वे अन्वेषक और सुपरवाइजरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को सेंट्रल पाइंट में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव ने कहा कि सर्वे के कार्य को ईमानदारीपूवãक करें, ताकि श्रमिकों को सही समय पर उचित सुविधाएं मिल सकें। विशिष्ट अतिथि कायस्थ समाज के अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि संगठित व असंगठित श्रमिकों की गणना सही ढंग से की जाए।

राज्य लेबर ब्यूरो के जेडीई रमेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में क्षेत्र, ढांचा स्थापना सर्वेक्षण (एएफईएस) विषय पर राज्य के क्षेत्र अन्वेषकों व सुपरवाइजरों को सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार का श्रम व रोजगार मंत्रालय लेबर ब्यूरो देश के श्रमिकों से संबंधित आंकड़ों का संग्रह करता है और इसका विश्लेषण करने के बाद देश के श्रमिकों के सामाजिक कल्याण के लिए नीतिगत निर्णय लेता है।

आंकड़ों का संग्रहण करना सिखाया

प्रशिक्षण में उन्हें सिखाया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन उपक्रमों जैसे विनिर्माण, व्यापार, भवन निर्माण, परिवहन, होटल, रेस्टोरेंट, आईटी क्षेत्र आदि नए सेक्टरों में आंकड़ों का संग्रह किस प्रकार किया जाना है। श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे भारत में लेबर ब्यूरो ने यह कार्य बेसिल कंपनी को दिया है।