छत्तीसगढ़: डीपीआई का सभी डीईओ और संयुक्त संचालकों को कड़ा पत्र… प्राइवेट स्कूल प्रबंधन अपने शिक्षकों को लॉकडाउन के दौरान का पूरा वेतन दें…

रायपुर। एक तरफ कोरोना से कराह रहे देश में मददगारों के हाथ मदद के लिए उठ रहे हैं, तो दूसरी तरफ प्राइवेट स्कूल संचालक अपने टीचरों के वेतन पर कैची चलाने की जुगत में हैं। शासन स्तर पर कई ऐसी शिकायतें पहुंची है, जिसमें निजी स्कूल संचालक की मनमानी सामने आ रही है। वो अपने शिक्षकों को लॉकडाउन पीरियड का या तो वेतन देने से मना रहे हैं या दे भी रहे हैं तो 50% वेतन कटौती कर रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने स्कूल प्रबंधन को ऐसे कृत्य से बाज आने का निर्देश दिया है।

डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने सभी डीईओ और संयुक्त संचालकों को निर्देश दिया है कि सभी शिक्षकों को लॉकडाउन पीरियड के दौरान पूर्ण वेतन दिलाना सुनिश्चित करें। डीपीआई शुक्ला अपने आदेश में कहा है कि कोरोना के लॉकडाउन के दौरान सभी प्राइवेट स्कूल बंद हैं, संदर्भित विषय में शिकायत प्राप्त हो रही है कि कतिपय निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है अथवा 50 प्रतिशत वेतन दिया जा रहा है, निर्देशित किया जाता है कि आप सभी निजी विद्यालय के शिक्षकों को पूर्ण वेतन दिया जाना सुनिश्चित करें, इस निर्देश का कड़ाई से पालन करे।