Bilaspur में डबल मर्डर… भाई ने ही भाई और भाभी को टांगी से काट डाला… जानिए क्या है माजरा…
सिविल लाइन इलाके के जरहाभाठा में रहने वाले गढेवाल परिवार में सकरी स्थित 7 एकड़ ज़मीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था
बिलासपुर bilaspur। जमीन बटवारे को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई और भाभी की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। वही इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, ये घटना सिविल लाइन थाना क्ष्ोत्र के जरहाभाठा बेदु गैरेज के पास की बताई जा रही है।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सिविल लाइन इलाके के जरहाभाठा में रहने वाले गढेवाल परिवार में सकरी स्थित 7 एकड़ ज़मीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, ये विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ऑटो चालक और उसकी पत्नी समेत 2 नाबालिग किशोरियों ने मिलकर दीपक गढेवाल और उसकी पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वही इस वारदात में एक महिला और पुरुष भी घायल हुए है।