गुड न्यूज: सिम्स मेडिकल कॉलेज में इस बार 33 पीजी सीटों में होगा प्रवेश…प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन होगी काउंसिलिंग…

बिलासपुर। सिम्स मेडिकल कॉलेज में पीजी सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ऑनलाइन काउंसिलिग होगी। इधर, मेडिकल कॉलेज के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि एमसीआई ने एनेस्थीसिया विभाग में 4, ग्यनेकोलोगिस्ट में 2 और माइक्रो बायोलॉजी में भी पीजी में 3 सीटें दे दी हैं। मेडिकल कॉलेज को कुछ सालों पहले ही पीजी कोर्स चलाने की स्वीकृति एमसीआई से मिली थी। अब नए बैच के एडमिशन की तैयारी शुरू हो गई है। मेडिकल कॉलेज की पीआरओ डॉ. आरती पांडेय ने बताया कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स ) के 11 विभागों में कुल 33 सीटों में पीजी में एडमिशन दिए जाने हैं। नेट पीजी का एग्जाम हो चुका है। इसका परिणाम भी आ गया है। सिम्स के एक छात्र निखिल अग्रवाल ने ऑल इंडियान रैकिंग में 37० स्थान भी प्राप्त किया है। परिणाम आने के बाद मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीटों पर एडमिशन लेने के लिए प्रक्रिया शुरू होने वाली है। पहले ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी। इसके बाद बच्चों को तय सीटों के हिसाब से अलग-अलग विभागों में एमडी और एमएस की डिग्री के लिए एडमिशन दिया जाएगा। कॉलेज प्रबंधन जल्द ही काउंसिलिंग की तिथि भी जारी करने वाला है। एमबीबीएस पास कर चुके छात्र-छात्राएं सिम्स की 33 पीजी सीटों के लिए एप्लाई कर सकते हैं। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस बार कॉलेज के 3 विभाग में 9 पीजी सीटों पर पढ़ाई कराने की अनुमति दी है। जल्द ही और सीटों के लिए आवेदन कर यहां पीजी की सीटों को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।