मिशन सेव राहुल: कुछ ही देर में राहुल निकल जाएगा बोरवेल से बाहर… जांजगीर-चांपा से अपोलो अस्पताल तक बनाया गया कारीडोर… जानिए अभी क्या हाल है राहुल का…

Mission Save Rahul: Rahul will be out of borewell in no time... Corridor built from Janjgir-Champa to Apollo Hospital... Know what is Rahul's condition now...

बिलासपुर। राहुल जल्द ही सुरंग के जरिए बोरवेल से बाहर निकल जाएगा। लगातार कई घंटों तक पानी में रहने के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई है। इसे ध्यान में रखते हुए सीएम भूपेश बघ्ोल ने बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल तक ग्रीन कारीडोर बनाने के निर्देश अफसरों को दिए हैं।

पड़ोसी जिला जांजगीर-चांपा के गांव पिहरिद में मासूम राहुल (11) 74 से अधिक घंटों से फंसा हुआ है। वह लगातार जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। बोरवेल लगातार आ रहा पानी उसके लिए चुनौती बन गया है। हालांकि पूरे गांव के पंप से बोरवेल से पानी को खींचा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि लगातार पानी के बीच रहने के कारण राहुल ने हरकत करना बंद कर दिया था। पानी का स्तर कम होने के बाद राहुल ने हलचल की तो रेस्क्यू टीम के अफसरों की सांस में सांस आई। सीएम बघ्ोल के निर्देश पर मेडिकल टीम को वहां पर अलर्ट मोड में रखा गया है, ताकि बोरवेल से निकलते ही राहुल का इलाज किया जा सके। वहां एम्बुलेंस भी तैनात है, जिसके जरिए राहुल को अपोलो अस्पताल लाया जाएगा।