बहतराई स्टेडियम में मोबाइल टार्च की रोशनी में राष्ट्रीय स्पर्धा National competition… अधीक्षक यंत्री पर गिरी गाज… रायपुर तबादला… देखिए अंध्ोरे में ख्ोल की तस्वीरें…

मेयर रामशरण यादव ने अंध्ोरे में भाषण देते हुए बिजली विभाग के साथ जिला प्रशासन के अफसरों को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। उन्होंने कहा था कि National competition यहां 27 राज्यों से खिलाड़ी आए हुए हैं। बरसात के मौसम में भी जनरेटर की व्यवस्था नहीं करना और ऐन मौके पर लाइट गुल होना बिजली विभाग और जिला प्रशासन की लापरवाही है।

बिलासपुर। मोबाइल टार्च की रोशनी में राष्ट्रीय प्रतियोगिता National competition कराने के मामले में बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री पर गाज गिरी है। राज्य शासन ने उनका तबादला रायपुर कर दिया है। उनकी जगह पर हाईकोर्ट के एसई को सिटी सर्किल लाया गया है।

छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री से दुष्कर्म… साथी कलाकार ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन एंड कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने बीते 15-16 जुलाई को बहतराई स्टेडियम में ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप 2022 National competition आयोजित की थी। इसमें भाग लेने के लिए देश के 27 राज्यों से खिलाड़ी कोच और परिजनों के साथ पहुंचे थ्ो, जिन्हें स्टेडियम में ही ठहराया गया था। पहले दिन की रात 8 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन होना था।

इसके लिए अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव पहुंच गए थ्ो। इसी बीच झमाझम बारिश शुरू होने से लाइट गुल हो गई। इसके साथ ही स्टेडियम परिसर में अंध्ोरा छा गया। माइक इसलिए चालू थी, क्योंकि माइक को बैटरी से कनेक्ट किया गया था। वहां जनरेटर की भी व्यवस्था नहीं था।

आनन-फानन में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने मोबाइल का टार्च ऑन किया, तब हल्की रोशनी हुई। इसके बाद अंध्ोरे में राष्ट्रीय स्पर्धा National competition कराई गई। इससे आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ियों को गंभीर चोटें आई थीं। अंध्ोरे में राष्ट्रीय स्पर्धा होने की जानकारी सार्वजनिक होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह मामला राज्य शासन तक पहुंच गया।

इसे गंभीरता से लेते हुए शासन ने बिजली विभाग के सिटी सर्किल के अधीक्षण यंत्री वाईके मनहर का तबादला रायपुर कर दिया है। उनकी जगह पर हाईकोर्ट के एसई बीपी जायसवाल को लाया गया है।

मेयर यादव ने सुनाई थी खरी-खोटी

मेयर रामशरण यादव ने अंध्ोरे में भाषण देते हुए बिजली विभाग के साथ जिला प्रशासन के अफसरों को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। उन्होंने कहा था कि National competition यहां 27 राज्यों से खिलाड़ी आए हुए हैं। बरसात के मौसम में भी जनरेटर की व्यवस्था नहीं करना और ऐन मौके पर लाइट गुल होना बिजली विभाग और जिला प्रशासन की लापरवाही है।

अफसरों को इससे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन छत्तीसगढ़ का नाम जरूर खराब होगा। जब ये खिलाड़ी यहां से अपना राज्य वापस जाएंगे तो यहां की अव्यवस्था के बारे में वहां जरूर बताएंगे। उन्होंने इस मामले की शिकायत सीएम भूपेश बघ्ोल से करने की बात कही थी।