फ़िल्म रेनिंग लव को राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त निर्देशक वर्मा ने दिया प्रमोशन… आज रिलीज हुई यूट्यूब पर… फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लिक कीजिए…
बिलासपुर। आज 14 मई को यूट्यूब के स्टार्क फ़िल्म चैनल पर शहर के पत्रकार कृपा शंकर शर्मा द्वारा निर्मित व निर्देशित शार्ट फ़िल्म रेनिंग लव रिलीज हुई है।शार्ट फ़िल्म रेनिंग लव की चर्चा सोशल मीडिया में बहुत दिनों से सुर्खियों में है,बताया जाता है कि इसकी टीजर 9 मई को यूट्यूब में अपलोड हुई है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है साथ ही आज यूट्यूब पर इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। जिसे छत्तीसगढ़ के जाने माने फ़िल्म निर्माता व निर्देशक मनोज वर्मा जिनकी फ़िल्म भूलन द मेज को हाल ही में राष्ट्रीय अवार्ड मिला है।
फ़िल्म को इस लिंक पर देखा जा सकता है – https://youtu.be/JoF14R9pWzE
उन्होंने फिल्म रेनिंग लव की टीजर देखकर प्रभावित होते हुए सोशल मीडिया में फ़िल्म का प्रमोशन किये साथ ही बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक व कलाकरों ने भी मुंबई से फ़िल्म रेनिंग लव का प्रमोशन किया है यह छत्तीसगढ़ की पहली शार्ट फ़िल्म है जिसे बॉलीवुड से सोशल मीडिया पर इतना प्रमोशन मिला है बॉलीवुड से निर्माता निर्देशक करण कश्यप,असित चटर्जी,राजू हिरवानी,स्क्रिप्ट राईटर व कलाकर नंदलाल सिंह,फ़िल्म कलाकर किसलय दत्त, मणिशंकर मिश्रा इन सभी ने फ़िल्म को मुंबई से प्रमोशन दिया है।आज रिलीज हो रही फिल्म रेनिंग लव में बतौर हीरो अमन कैवर्त को लिया गया है जो कि जाँजगिर जिले का है हीरोइन छत्तीसगढ़ की चर्चित अभिनेत्री आराध्या सिन्हा है।
बड़े पर्दे के कलाकारों में अमित चक्रवर्ती, प्रोफेसर के.के.सिन्हा, प्रोफेसर किरण बाजपेई, इंस्पेक्टर राज सिंह,विनोद जॉनी नेताम,ने अपने अभिनय का बखूबी प्रदर्शन किया है।फ़िल्म की कहानी पत्रकार कृपा शंकर ने लिखी है मनिंद्र गढ़ के गायक रामजी वैश्य व शहर के आकृत मजूमदार ने अपने शुरो से नवाजा है।फ़िल्म की एडिटिंग दरस विश्वकर्मा का है व बैकग्राउंड म्यूजिक मनोहर यादव ने किया है वाइस डबिंग केशरवानी फ़िल्म स्टूडियो में हुई है।