मेयर यादव ने अल्फाबेट प्री स्कूल का किया उद्घाटन, सभी वर्गों के बच्चों को फीस में 50 प्रतिशत की छूट…
उन्होंने दावा करते हुए बताया कि शहर में वे सबसे कम दर पर इंटरनेशनल एजुकेशन की सुविधा देंगे। हर क्लॉस की फीस में 50 प्रतिशत छूट रहेगी। उस फीस में स्कूल की पुस्तकें, कॉपी से लेकर सारी अध्ययन सामग्री मिल जाएंगी।
बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने रविवार सुबह सरकंडा मुक्तिधाम के पास गुरु विहार में अल्फाबेट प्री स्कूल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैसे तो शहर में कई प्री स्कूल संचालित हैं, लेकिन यहां ख्ोल-ख्ोल में ही बच्चों को इंटरनेशनल एजुकेशन मिलेगी। यहां बच्चों का नर्सरी से ही सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने स्कूल स्टॉफ से शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला रहे। स्कूल की प्रिसिंपल ज्योत्सना शर्मा ने बताया कि स्कूल में प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी-1 व केजी- 2 कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हो गया है।
उन्होंने दावा करते हुए बताया कि शहर में वे सबसे कम दर पर इंटरनेशनल एजुकेशन की सुविधा देंगे। हर क्लॉस की फीस में 50 प्रतिशत छूट रहेगी। उस फीस में स्कूल की पुस्तकें, कॉपी से लेकर सारी अध्ययन सामग्री मिल जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्कूल में 18 अप्रैल से समर कैंप शुरू हो रहा है, जिसमें बच्चों से लेकर महिलाएं शामिल हो सकती हैं। चारदिनी समर कैंप सुबह 10 से 11 बजे तक संचालित होगा।