बिलासपुर: 35 साल की नौकरी में डीईओ TR साहू और शिक्षिका पत्नी को औसत वेतन मिला करीब चार करोड़… इतने साल में 15 करोड़ से अधिक की जमीन जायदाद खरीदी… मतलब कि 11 करोड़ से अधिक पैसे काली कमाई के… EOW की एफआईआर में और भी बड़े खुलासे…
एसीबी ने गोपनीय जानकारी जुटाई तो कवर्धा जिले में DEO डीईओ साहू और और उनकी पत्नी पूर्णिमा साहू के नाम पर 24 अलग-अलग जगहों पर करोड़ों की संपत्ति खरीदने की पुष्टि हुई है। ये संपत्तियां शासकीय पदों पर रहते हुए खरीदी गई है। जाहिर है, इतनी बड़ी संपत्ति बिना काली कमाई के खरीदना संभव नहीं है।
बिलासपुर। जिला शिक्षा अधिकारी DEO टीकाराम साहू ने अपनी 35 वर्ष की नौकरी में जमकर काली कमाई कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। उनके खिलाफ एसीबी और EOW ने गोपनीय जानकारी जुटाई तो कवर्धा जिले में DEO डीईओ साहू और और उनकी पत्नी पूर्णिमा साहू के नाम पर 24 अलग-अलग जगहों पर करोड़ों की संपत्ति खरीदने की पुष्टि हुई है। ये संपत्तियां शासकीय पदों पर रहते हुए खरीदी गई है। जाहिर है, इतनी बड़ी संपत्ति बिना काली कमाई के खरीदना संभव नहीं है। इसका खुलासा ईओडब्ल्यू की एफआईआर और छापे के बाद हुआ है।
ईओडब्ल्यू में DEO TR SAHU के खिलाफ दर्ज एफआईआर में डीएसपी संजय दिनकर देवस्थले ने लिखा है कि टीकाराम साहू जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर के पद पर पदस्थ हैं। उनके खिलाफ लोक सेवक के रूप में कार्य करते हुए सेवा करने पर मिलने वाले वेतन से अधिक मात्रा में खुद के और परिवार के सदस्यों के नाम पर करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली। इस शिकायत की जांच करने और गोपनीय सत्यापन करने पर पता चला कि DEO TR SAHU पिता कुंजराम साहू उम्र 56 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 कवर्धा वर्तमान में अक्टूबर 2०23 से बिलासपुर में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं।
20 दिसंबर 1988 में हुई थी पहली नियुक्ति
एफआईआर के अनुसार टीकाराम साहू की पहली नियुक्ति 2० दिसंबर 1988 को व्याख्याता के पद पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ख्ौरागढ़ राजनांदगांव में हुई थी। इसके बाद से बीईओ के पद पर कबीरधाम, छुईखदान, कवर्धा और प्राचार्य पद पर ख्ौरबना कला कवर्धा में पदस्थ रहे।
पत्नी भी शिक्षिका, विभाग के लिए खरीदी में किया गोलमाल
एफआईआर के अनुसार DEO TR SAHU की पत्नी पूर्णिमा साहू वर्तमान में आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा में शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं। इसके साथ ही टीकाराम ने लोक सेवक के पद पर पदस्थ रहते हुए विभाग के लिए खरीदी का काम भी किया है। इसी खरीदी में उन्होंने करोड़ों रुपए का गोलमाल किया था।
डीईओ और उनकी पत्नी के नाम पर दर्ज अचल संपत्तियां
1. वार्ड नंबर 8 जी-श्याम नगर कवर्धा विजय ग्रीन पथ में टीकाराम के नाम पर 24०० वर्गफीट में बना 3० लाख की कीमत का दो मंजिला सर्वसुविधा युक्ति मकान।
2. वार्ड नंबर 8 जी- श्याम नगर कवर्धा में टीकाराम के नाम पर खसरा नंबर 88/34, 89/26 रकबा ०.०74 हेक्टेयर जमीन कीमत करीब 474००० रुपए, 2० नवम्बर 2०17 को खरीदा।
3. ग्राम नवघटा , पिपरिया कवर्धा में टीकाराम के नाम पर खसरा नंबर 36०/ रकबा ०.4०3
हेक्टेयर जमीन कीमती 3245०० रुपए 3 जून 2०18 को खरीदा।
4. ग्राम नवघाटा पिपरीया कवर्ध में टीकाराम के नाम पर खसरा नंबर 359/ 1 रकबा ०.3०1 हेक्टेयर जमीन कीमती 1 करोड़ 5 लाख रुपए 9 सितम्बर 2०18 को खरीदा।
5. मैनपुरी कवर्धा अटल विहार में एलआईजी मकान पत्नी पूर्णिमा के नाम पर कीमत 63584० रुपए।
6. ग्राम नवघटा में टीकाराम के नाम पर खसरा नंबर 35० रकबा ०.129 हेक्टेयर जमीन कीमती 153००० रुपए 4 अगस्त 2०21 को खरीदा।
7. ग्राम नवागांव पिपरिया कवर्धा में टीकाराम के नाम पर खसरा नंबर 22०/12, रकबा ०.158 हेक्टेयर जमीन कीमती 98०००, 22 जुलाई 2०22 को खरीदा।
8. ग्राम नवागांव कवर्धा में टीकाराम के नाम पर खसरा नंबर 22०/1०, रकबा ०.42० हेक्टेयर जमीन कीमती 26०००० रुपए , 22 जुलाई 2००० को खरीदा।
9. ग्राम सागोना कवर्धा में टीकाराम साहू के नाम पर खसरा नंबर 97/48 रकबा ०.०18 हेक्टेयर जमीन कीमती 337००० रुपए, 28 नवंबर 2०22 को खरीदा।
1०. कवर्धा में खसरा नंबर 44/1 का टुकड़ा 12०० वर्ग फुट पत्नी पूर्णिमा के नाम पर कीमती 1714००० रुपए, 29 नवंबर 2०22 को खरीदा।
11. कवर्धा में पत्नी के नाम पर खसरा नंबर 88/34, रकबा ०.०14 वर्गफीट खरीदा।
12. कवर्धा में पत्नी पूर्णिमा के नाम पर खसरा नंबर 452/9, रकबा ०.०12 वर्गफीट खरीदा।
13. वर्ष 2०2०-21 में ग्राम खुटू कवर्धा में पत्नी के नाम खसरा नंबर व टीकाराम साहू के नाम पर ग्राम खुटू, कवर्धा तहसील व जिला कवर्धा खसरा नंबर 12०/1०, रकबा ०.०14० वर्गफीट खरीदा।
14. ग्राम-नवघटा कवर्धा में टीकाराम साहू के नाम पर खसरा नंबर 36०/1 रकबा ०.4०3 हेक्टेयर जमीन खरीदी।
15. ग्राम नवघटा कवर्धा में टीकाराम के ना पर खसरा नंबर 431/12 रकबा ०.०49 हेक्टेयर जमीन खरीदी।
16. ग्राम नवघाटा कवर्धा में पत्नी के नाम पर खसरा नंबर नंबर 468/2 रकबा ०.977 हेक्टेयर जमीन खरीदी।
17. ग्राम नवघाटा में पूर्णिमा के नाम पर खसरा नंबर 5०/3 रकबा ०.328 हेक्टेयर जमीन है।
18. ग्राम नवघटा कवर्धा में पत्नी पूर्णिमा के नाम पर खसरा नंबर 54/5 रकबा ०.235 हेक्टेयर जमीन दर्ज है।
19. ग्राम-नवघटा कवर्धा में पत्नी पूर्णिम के नाम पर खसरा नंबर 54/7 रकबा ०.०6० हेक्टेयर जमीन दर्ज है।
2०. ग्राम नवघटा कवर्धा में पत्नी पूर्णिमा के नाम पर खसरा नंबर 359/1 रकबा ०.13०० हेक्टेयर जमीन है।
21. कवर्धा में टीकाराम साहू के नाम पर खसरा नंबर 88/46 रकबा ०.०25 हेक्टेयर जमीन खरीदी है।
एक ही जगह पत्नी के नाम पर 4 प्लाट खरीदे
टीकाराम ने पत्नी पूर्णिमा के नाम पर कवर्धा में ही खसरा नंबर 44/1 में प्लाट नंबर 26, 27, 28, 29 को 29 नवम्बर 2०22 को खरीदे हैं। सभी प्लाट 12०० वर्गफीट के हैं।