बिलासपुर: अरपा के उद्गम स्थल के संरक्षण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ… कोर्ट ने शासन को शपथ पत्र पेश करने का निर्देश दिया…

बिलासपुर। अरपा के उद्गम स्थल के संरक्षण को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान आज शासन ने अपने जवाब में बताया कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और अधिग्रहण पूरा होने में करीब 16 माह का समय लगेगा। हालांकि, गंदे पानी की निकासी के बारे में नगर निगम का शपथपत्र आज कोर्ट में पेश नहीं हो सका। अब अगली सुनवाई गुरुवार, 5 दिसंबर को होगी।पहली सुनवाई में नगर निगम यह स्पष्ट नहीं कर सका था कि गंदे पानी को नदी में बिना ट्रीटमेंट किए जाने से कैसे रोका जाएगा। हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर नगर निगम से एक नए शपथपत्र में विस्तृत कार्ययोजना पेश करने को कहा था।आज सोमवार को जस्टिस संजय के अग्रवाल की डिवीजन बेंच में हुई सुनवाई में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर ने एक शपथपत्र पेश किया। इसमें बताया गया कि उद्गम स्थल को संवारने के लिए निजी 5 एकड़ जमीन अधिग्रहित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसके अलावा वन विभाग की 5 एकड़ जमीन भी ली जा रही है। इस प्रक्रिया में करीब 16 माह का समय लगेगा, जिसमें दावा-आपत्ति जैसी अन्य प्रक्रियाएं भी चलेंगी।दूसरी ओर, गंदे पानी की निकासी को रोकने के बारे में नगर निगम का शपथपत्र कोर्ट के निर्धारित समय पर पेश नहीं हो सका, जिसके कारण कोर्ट ने 5 दिसंबर को पुन: सुनवाई नियत की है।