बिलासपुर प्रेस क्लब का फाग महोत्सव 13 मार्च को… लोक कलाकार चंदन यादव प्रस्तुत करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम … फाग मंडलियों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन शुरू… यहां कर सकते हैं संपर्क…

Bilaspur Press Club's Phag Mahotsav on March 13... Folk artist Chandan Yadav will present cultural programs... Free registration of Phag Mandals started... You can contact here...

बिलासपुर। बिलासपुर प्रेस क्लब की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी उत्साह के साथ राघवेंद्र राव सभा भवन स्थित बिलासपुर प्रेस क्लब परिसर में फाग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के अलावा आसपास के जिलों की टीम अपनी कला का प्रदर्शन करने प्रेस क्लब परिसर पहुंचेगी। इसके लिए निशुल्क एंट्री ली जा रही है।

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए फाग मंडलियों को प्रभारी गुड्डा सदाफले ( 9399353068 ) से संपर्क कर सकते हैं। 13 मार्च को दोपहर 1:00 से शाम 6:00 बजे तक फाग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी उसके बाद लोक कलाकार चंदन यादव और उनकी टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

इस कार्यक्रम को लेकर बिलासपुर प्रेस क्लब से जुड़े तमाम पत्रकार तैयारी में जुटे हुए हैं। प्रतियोगिता के दौरान प्रथम स्थान पर आने वाली फाग मंडली को पहला पुरस्कार ₹21000, दूसरा पुरस्कार 11000, और तीसरा पुरस्कार 5100/₹ दिया जाएगा।

इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अन्य मंडलियों को भी प्रोत्साहन राशि निर्धारित की गई है। कार्यक्रम के साथ-साथ टमाटर की चटनी और भजिए का भी स्वाद मौजूद श्रोता और दर्शक ले सकेंगे।