बिलासपुर प्रेस क्लब: वाहवाही की राजनीति पर सवाल, प्रेस क्लब भवन राशि पुरानी कार्यकारिणी के प्रयासों का नतीजा… 23 अक्टूबर को भेजा गया प्रस्ताव है सबूत… देखिए आदेश…

“Questions raised over credit-claim politics; Press Club building funds are the result of the previous executive committee’s efforts.”

बिलासपुर। बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिलीप यादव और टीम द्वारा महज दो माह में किए गए सराहनीय प्रयास के रंग अब भी दिखाई देने लगे हैं। उनकी मांग पर संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 8 जनवरी को प्रेस क्लब भवन के जीर्णोद्धार के लिए 30 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की है।


बता दें कि 19 सितंबर को चुनाव जीतने के बाद अध्यक्ष दिलीप यादव ने टीम के साथ राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर स्थित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण किया था। मौके पर ठेकेदार को बुलाकर कार्य की प्रगति की जानकारी ली थी। ठेकेदार ने बताया था कि राशि की कमी के कारण निर्माण रुक हुआ है। इसके बाद अध्यक्ष रहे दिलीप यादव ने आशीर्वाद पैनल के साथियों की बैठक की और तय किया कि इस मामले को लेकर निगम आयुक्त से मुलाकात की जाएगी।

4 अक्टूबर और 20 अक्टूबर 2025 को अध्यक्ष रहे दिलीप यादव के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली, उपाध्यक्ष रहे गोपी डे, वरिष्ठ पत्रकार अखलाख खान, रवि शुक्ला, जितेंद्र थवाईत, जेपी अग्रवाल आदि ने निगम आयुक्त रहे अमित कुमार से मुलाकात की। इस दौरान यादव ने प्रेस क्लब भवन के निर्माण में विलंब पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने जल्द ही 35 लाख रुपए का प्रस्ताव बनकर राज्य शासन को भेजने का भरोसा दिलाया। 23 अक्टूबर 2025 को नगर निगम की ओर से राज्य शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया। निगम प्रशासन ने फोन से इसकी सूचना उस समय के अध्यक्ष रहे दिलीप यादव को दी थी। 8 जनवरी को शासन ने प्रेस क्लब भवन के जीर्णोद्धार के लिए 30.41, लाख स्वीकृत कर दिए हैं। शासन द्वारा जारी स्वीकृति आदेश में निगम द्वारा भेजे गए प्रस्ताव की तारीख को साफ देखा जा सकता है। अब राशि जारी होते ही अवैध आदेश के आधार पर चुनाव जीतकर आए नए पदाधिकारियों द्वारा वाहवाही लूटी जा रही है। लेकिन क्लब के सम्माननीय सदस्य बुद्धिजीवी हैं, उन्हें सब पता है कि चुनाव जीतने के 10 दिन के अंदर उनकी मांग पर एक कागज भी आगे नहीं बढ़ेगी। 4 अक्टूबर को मुलाकात की फोटो इस बात की सबूत है कि पुरानी कार्यकारिणी ने ही आयुक्त से मुलाकात की थी।