जिला पंचायत सदस्य व युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अंकित गौरहा ने जरूरतमंदों को बांटे राशन, मास्क और सेनेटाइजर…
बिलासपुर। वैश्विक महामारी करोना वायरस से पूरा विश्व प्रभावित हैं, संकट के इस दौर मे देश के सभी डॉक्टर, पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी और सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह किये बिना ही लगातर अपनी सेवायें दे रहे हैं। लाक डाउन मे कई ऐसे लोग भी है जो रोज कमाते है और रोज अपना और अपने परिवार का पेट पालते है उनके लिए यह सबसे बडी विपदा की घड़ी है, जिनके सहयोग के लिए हर कोई अपने स्तर पर जुटा हुआ भी है।
इसी उद्देश्य को लेकर जिला पंचायत सदस्य व युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अंकित गौरहा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों के लिए सहयोग अभियान में अपने साथियों के साथ ग्राम पंचायत सेमरा, परसदा, पौंसरा, बैमा, नगोई व उर्तुम आदि ग्राम पंचायतो में जरुरतमंद लोगों को राशन सामग्री, मास्क सेनेटाइजर व दैनिक दिनचर्या की उपयोगी वस्तुएं वितरित किया।
इस अभियान में उनके साथ प्रमुख रूप से हरबंश कस्तूरिया, वीरेंद्र गौरहा, नंदकुमार ध्रुव, दीपक नायक, रतिराम केवट, सचिन धिवर, तेजसिंह गौतम, गुलाब शास्त्री, अशोक यादव, दिनेश साहू,रितेश शर्मा, बिट्टू यादव, छोटु चौहान शामिल रहे।