मेयर यादव ने 10वीं-12वीं के टॉपरो को दी बधाई… मेरिट लिस्ट में बिलासपुर जिले के 8 बच्चे शामिल…
Mayor bilaspur ramsharan yadaw ask 10th and 12th
बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने 1०वीं और 12वीं कक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी है।
महापौर यादव ने कहा कि जो विद्यार्थी इस बार उम्मीद के अनुरूप परिणाम नहीं ला पाए हैं। उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। वे अभी से अगले वर्ष की परीक्षा के लिए पूरी ऊर्जा के साथ तैयारी शुरू कर दें। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार को 1० वीं 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। जिसमें बिलासपुर जिले में कक्षा 1०वीं में होली क्रॉस हायर सेकेंडरी स्कूल मंगला के छात्र जयप्रकाश कश्यप ने 98.17% के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
भारत माता हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हेमांगी हलदर ने 97.67% के साथ पांचवा, गुरुकुल विद्या मंदिर के छात्रा समीक्षा देवांगन ने 97.33% के साथ सातवां, सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र चंद्रकांत श्रीवास ने 97.००% के साथ नवां, एमजीएम इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा भूमिका पटेल ने 96.83% के साथ दसवां, स्थान प्राप्त किया है।
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा खुशबू वाधवानी ने कक्षा 12वीं की मेरिट लिस्ट में 96.4०% के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है वही बिलासपुर पब्लिक स्कूल सरकंडा की छात्रा निशा दुबे ने 94.4०% लाकर 9वां स्थान प्राप्त किया है। गुरुकुल हायर सेकेंडरी स्कूल तखतपुर की छात्रा मानसी साहू ने 94.2०% के साथ 1०वां स्थान प्राप्त किया।