छत्तीसगढ़: भाजपा नेता के बेटे की करतूत पढ़िए… नाबालिग को बंधक बनाया… जबरदस्ती शराब पिलाई… फिर दोस्त के साथ मुंहकाला किया… जानिए किस बहाने उसे कार में बिठाया…
chhattisgarh: read the handiwork of the son of a bjp leader... made a minor hostage... forcibly drank alcohol... then molested a friend... know on what pretext he made him sit in the car...
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां के भाजपा नेता के बेटे ने अपने साथी के साथ पहले नाबालिग छात्रा को बंधक बनाया। जबरदस्ती शराब पिलाई। फिर उसके साथ मुंह काला किया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्ष्ोत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी कक्षा 1०वीं में पढ़ती है। रविवार की शाम उसे उसकी सहेली ने फोन कर राजीव गांधी चौक पर मिलने के लिए बुलाया। रात करीब 8 बजे वहां पहुंचकर उसने अपनी सहेली को फोन किया तो घरवालों ने उसे रात में निकलने नहीं दिया।
उसकी सहेली ने कहा कि उसके फ्रेंड कश्यप कॉलोनी निवासी संतोष कुमार पमनानी उर्फ सन्नी (26) और कुम्हारपारा करबला चौक निवासी समीर खान उर्फ भुरुवा उर्फ सैम (19) कार लेकर आ रहे हैं। उनके साथ चली जाओ। कुछ देर बाद दोनों युवक कार लेकर राजीव गांधी चौक पहुंचे और उसे बैठाकर ले गए।
दोनों युवक उसे पुराना बस स्टैंड करबला स्थित ब्वायज हॉस्टल के एक कमरे में ले गए। वहां बंधक बनाकर उसे जबरदस्ती शराब पिलाई गई। फिर दोनों ने उसके साथ मुंह काला किया। करीब दो घंटे तक युवकों ने उसे अपने साथ रखा।
चौक में बदहवाश छोड़कर भाग निकले आरोपी
दो घंटे के बाद उसे लेकर दोनों आरोपी महाराणा प्रताप चौक स्थित प्लेटिनम बार गए। करीब पांच मिनट रुकने के बाद कार में जरहाभाठा मंदिर चौक लेकर आए। बीच सड़क पर उसे उतारकर दोनों आरोपी भाग निकले। लड़की बदहवास हालत में मंदिर चौक के पास पड़ी रही।
तभी देर रात उसके पापा ने कॉल किया, तब उसने जानकारी दी। इसके बाद लड़की के पिता उसे अपने साथ घर ले गए। लकड़ी ने अपनी मां को आपबीती बताई। सोमवार को उसके पापा उसे लेकर सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई।
थानेदार ने कहा- दोनों आरोपी गिरफ्तार
थानेदार शीतल सिदार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी संतोष भाजपा नेता व पूर्व पार्षद राजकुमार उर्फ बबलू पमनानी का पुत्र है।