Bilaspur: बेतहाशा गर्मी से ट्रांसफार्मरों के घुट रहे दम, भारी लोड से रोजाना 8 ट्रांसफार्मर फूंक रहे… गर्मी से राहत पाने के लिए दिन-रात घरों में चल रहे कूलर, एसी…
Bilaspur: Transformers are suffocating due to extreme heat, 8 transformers are blowing daily due to heavy load... to get relief from the heat, coolers, ACs are running in the houses day and night.
बिलासपुर। बेतहाशा गर्मी से राहत पाने के लिए दिन-रात हर घर में एसी-कूलर चलने के कारण बिजली का उपभोग कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। लोड बढ़ने और तकनीकी खामियां होने के कारण किसी ट्रांसफार्मर का तेल रिस रहा है तो कोई ओवरहीट होकर फूंक रहा है, जिससे घंटों बिजली गुल हो रही है और लोग गर्मी से बेहाल हैं।
बिजली विभाग के आंकड़े बताते हैं कि बीते मई माह में शहरी क्षेत्र में ही 238 ट्रांसफार्मरों का दम घुट गया। यानी कि औसतन रोजाना 8 ट्रांसफार्मर फूंक रहे हैं।
नगर निगम के क्षेत्र में बिजली संकट और कटौती के साथ फूंक रहे ट्रांसफार्मर लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं। गर्मी बढ़ने से ट्रांसफार्मरों के खराब होने का आंकड़ा एक माह में डेढ़ गुना अधिक हो गया है। विभाग के आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल में 131 ट्रांसफार्मर के दम घुट गए थे तो वहीं मई में यह आंकड़ा 238 जा पहुंचा। इसमें से 3 ट्रांसफार्मर अब तक रिप्लेस नहीं किए गए हैं।
ट्रांसफार्मरों का खराब होने का मुख्य कारण लाइनों पर लगातार बढ़ रहा लोड है। उपभोक्ता बढ़े हुए लोड की जानकारी बिजली विभाग को नहीं देते हैं। इससे विभाग लोड के अनुसार ट्रांसफार्मरों की क्षमता एवं संख्या नहीं बढ़ा पाता है। अधिक लोड के कारण ट्रांसफार्मर बार-बार जल रहे हैं। वहीं बढ़े हुए लोड को संतुलित करने के लिए विभाग अघोषित कट भी लगाता है। इससे उपभोक्ताओं को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने में लगते हैं दो दिन
शहर में क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को बदलने का कार्य एक ही दिन में कर लिया जाता है, जबकि गांवों में ट्रांसफार्मर बदलने में दो दिन तक लग जाते हैं। समय पर ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ती है। लोगों का कहना है कि गर्मी अधिक है। बिजली सप्लाई बंद रहने से लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ती है। वहीं शहर में पेयजल सप्लाई भी बिजली सप्लाई पर निर्भर है। बिजली सप्लाई बंद रहने से पेयजल सप्लाई भी नहीं होती है।
365 दिन में 1793 ट्रांसफार्मर जले
विभाग के आंकड़े बताते हैं कि मार्च 2021 से मार्च 2022 तक 1793 ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं, जिसकी जगह पर दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इसे एक दिन के हिसाब से निकाले तो रोज 4 से अधिक ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं।
ट्रांसफार्मर खराब होने का आंकड़ा एक नजर में
0 1793 मार्च 2021 से मार्च 2022 तक
0 131 अप्रैल 2022
0 238 मई 2022