बेमेतरा: पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान करना कोषागार की है जिम्मेदारी: मिश्रा… पेंशनर्स दिवस पर सेवानिवृत्त कर्मियों का सम्मान…

Bemetara: Resolving pensioners' problems is the responsibility of the treasury: Mishra... Retired employees honored on Pensioners' Day...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष पीआर यादव के निर्देशानुसार बेमेतरा जिला में जिला अध्यक्ष आरके वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी पेंशनर्स दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान समारोह मंगलवार को कोबिया स्थित रसोई रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पेंशनर्स के योगदान और अनुभव को सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ पेंशनरों का अतिथियों द्वारा शॉल और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम न केवल पेंशनर्स के सामाजिक योगदान को मान्यता देने का अवसर रहा, बल्कि उनके लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं और लाभों के प्रति जागरूकता फैलाने का भी माध्यम बना।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संचालक आरके वर्मा ने सेवानिवृत्त कर्मियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का दायित्व है कि वे सेवानिवृत्त कर्मियों की समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता पर समाधान करें, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
वरिष्ठ अधिकारी केएन मिश्रा ने बताया कि पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान करना कोषागार की जिम्मेदारी है। पेंशन दिवस पर प्राप्त शिकायतों का सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर त्वरित निदान कराया जाएगा। शिकायत पत्रों को संबंधित अधिकारियों को भेजकर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा और इसका फीडबैक पेंशनर्स को भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम के अतिथि बीपी परगनिहा ने पेंशनर्स को केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
इसके साथ ही कपिल वर्मा, नीलेश्वर चंद्राकर, रामविलास दुबे, गिरवर दास मानिकपुरी, होरीलाल तिवारी ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष आरके वर्मा ने किया। अंत में सभी का आभार व्यक्त किया और राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

ये रहे मौजूद

राष्ट्रव्यापी पेंशनर्स दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान समारोह में जवाहर चंद्राकर, ऋषि सिंह राजपूत, घनश्याम चंद्राकर, शिवकुमार साहू, गोकुल बंजारे, रोमन जायसवाल, संतोष सिंह राजपूत, अश्वनी बनर्जी, बलदाऊ पटेल, थानुराम यादव, कोमल चंद्राकर, रामाधार सिन्हा, शोभनाथ रजक, अब्दुल गफ्फार खान, नैन सिंह साहू, उषा नामदेव, बीपी बंछोर, मनहरण माली, पीआर खिंनोटिया, धरमदास चतुर्वेदी, उमाशंकर साहू, गैंदराम चंद्राकर, लालसिंह ठाकुर, मनीराम देवांगन, रामसिंह साहू, खिलावन राम साहू, नानक साहू, धर्मेंद्र शर्मा, हितेंद्र सिन्हा, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जेएल खुटियारे सहित पेंशनर्स कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।