बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 6 दिनों तक कैंसिल… जबलपुर रेल मंडल पथरिया में नॉन इंटरलॉकिग कार्य, 8 दिसंबर तक प्रभावित रहेगी गाड़ियां…
Bilaspur-Bhopal Express cancelled for 6 days... Non interlocking work in Jabalpur Railway Division Patharia, trains will remain affected till 8 December...
बिलासपुर। यदि आप इस हफ्ते ट्रेन से भोपाल जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको ट्रेन की टिकट बुक कराने से पहले कैंसिल होने वाली ट्रेन की जानकारी लेना जरूरी होगा। रेल प्रशासन ने बिलासपुर-भोपाल एवं भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 6 दिनों तक कैंसिल रहने की सूचना दी है। ऐसा पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के पथरिया रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिग कार्य के चलते किया जा रहा है।रेल प्रशासन ने यात्रियों को इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए दावा किया कि कार्य के पूर्ण होते ही ट्रेनों की समयबद्धता और गति में तेजी आएगी।
जानें किन तिथियों में कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें
– 6 दिसंबर 2०24 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 3 से 8 दिसंबर 2०24 को भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।