बिलासपुर: श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने यातायात एवं साइबर अपराध संबंधी शॉर्ट फिल्म बनाई… देखकर एसपी रजनेश सिंह बोले – वाह… बच्चों को दिया प्रमाण पत्र…

बिलासपुर। श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल के छात्रों द्वारा यातायात नियमों और साइबर अपराध से जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बनाई गई शॉर्ट फिल्म को विशेष सराहना मिली है।
इस फिल्म के उत्कृष्ट निर्माण और सामाजिक संदेश को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) रजनेश सिंह ने विद्यालय के छात्रों (अनन्या शर्मा, आरुषि दिवाकर, श्रीयश मिश्रा, अविजीत मिश्रा, श्रीजय तिवारी, सोनाली मजूमदार, आराध्य सिंह, आरना पांडे , भव्या सोलंकी,अद्रिज सरकार),को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस मौके पर एसपी रजनेश सिंह ने छात्रों की रचनात्मकता और जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में साइबर अपराध और यातायात सुरक्षा के प्रति लोगों को शिक्षित करना बेहद जरूरी है, और इस प्रकार की पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगी।
स्कूल प्रशासन ने भी इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक विषयों पर जागरूकता अभियान जारी रखने का संकल्प लिया।