बिलासपुर: सीएसआईडीसी में फर्जी दस्तावेज से अनुकंपा नियुक्ति… महिला नौकरी से निष्काषित…

Bilaspur: Compassionate appointment in CSIDC with fake documents... Woman expelled from job...

बिलासपुर। पति की मौत के बाद दूसरी पत्नी को नियमों को ताक पर रखकर अनुकंपा नियुक्ति दे दी गई। नियमों के खिलाफ तीन साल के बाद दी गई नियुक्ति की शिकायत की गई तो अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए। इसमें मृत्यु प्रमाण पत्र समेत महिला का जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण और मार्क शीट सहित अन्य दस्तावेज फर्जी पाए गए थे।

शिकायत के करीब सालभर बाद महिला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। अब सीएसआईडीसी ने गलत तरीके से नौकरी हथियाने वाली महिला को निष्काषित कर दिया है। इस मामले में नियमों के विरूद्ध अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए प्रमुख वन संरक्षक सुनील कुमार मिश्रा को जिम्मेदार माना गया। सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव एसके सिह द्बारा नियोक्ता प्रभारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन विभाग के उच्च अधिकारी मिश्रा को बचाने का प्रयास कर रहे थ्ो।

दरअसल, छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड तिफरा में कार्यरत सुखदेव प्रसाद केवट की मौत के बाद उनकी पत्नी मीना केवट को अनुकंपा नियुक्ति दी गई थी।

इसमें शिकायत की गई कि महिला ने नौकरी हासिल करने के लिए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र का सहारा लिया है साथ ही महिला का जन्म और जाति प्रमाण और मार्क शीट के फर्जी होने की शिकायत मिली। शिकायत में जांच करने पर मृत्यु प्रमाण पत्र को फर्जी पाया गया।

इसके बाद महिला को 19 अक्टूबर को बर्खास्तगी के लिए एक माह का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

सीएसआईडीसी के प्रबंधक उरेती ने मीडिया के सामने कहा कि फर्जी नियुक्ति के मामले में महिला को नौकरी से निष्कासित कर दिया गया है।