बिलासपुर: फ्लैक्स बना मौत का कारण… जन्मदिन के पोस्टर पर फिर उठे सवाल…. खंभे में लगे फ्लैस से टकराई बाइक, युवक की मौत…

Bilaspur: Flash became the cause of death... Questions raised again on the birthday poster... Bike collided with the flash on the pole, young man died...

बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में तड़के हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। घटना महामाया चौक के पास उस वक्त हुई जब शुभम मिश्रा अपने मित्र के साथ बाइक से लौट रहा था। बाइक का हैंडल सड़क किनारे बिजली के खंभे में लगे एक फ्लैक्स से टकरा गया, जिससे बाइक असंतुलित हो गई और दोनों युवक डिवाइडर से टकराकर गिर पड़े। शुभम मिश्रा के सिर और पूरे शरीर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुपम घायल हो गया जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में अब नगर निगम के अगले स्टेप पर सबकी नजर बनी हुई है।

मृतक युवक

किसी की खुशी का अवसर क्या किसी के आपदा के लिए कारण भी बन सकता है। समर्थकों द्वारा अपनी निष्ठा दिखाने के लिए लगाए गए जन्मदिन के पोस्टर बैनर से एक युवा की जान चली गई। भला अब इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। न तो यातायात पुलिस और ना ही नगर निगम इस पर कोई बात कर रही है। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के जन्मदिन के अवसर पर सरकंडा क्षेत्र में लगाए गए बेतरतीब बैनर पोस्टर से महामाया चौक के पास टकराकर तड़के शुभम मिश्रा की मौत हो गई। शहर के सीपत रोड स्थित शंकर हार्डवेयर का वह संचालक था,जो अपनी बड़ी बहन सौम्या के साथ रहता था। माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। इस हादसे के बाद उसकी बहन अब अकेली रह गई है। घायल युवक अनुपम कोरबा का निवासी है और दो दिन बाद उसके माता-पिता की शादी की 25वीं सालगिरह थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस फ्लैक्स से बाइक टकराई वह हाल ही में मनाए गए एक जन्मदिन समारोह से जुड़ा था, जिसमें शहर भर में पोस्टर और बैनर लगाए गए थे। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन पोस्टरों की अनुमति नगर निगम से ली गई थी या नहीं।

 

गौरतलब है कि कुछ माह पहले शहर के युवा निक्कू भंडारी के जन्मदिन पर बिना अनुमति लगाए गए पोस्टरों के लिए नगर निगम ने उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस हादसे को लेकर भी नगर निगम कार्रवाई करेगा या फिर किसी पहुंच पकड़ वाले के साथ हादसा नहीं हुआ है इसलिए मामले को रफा दफा कर दिया जाएगा।

 

निगम के अतिक्रमण विभाग के प्रभारी प्रमिल शर्मा से इस मामले में चर्चा किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह मामला उनके कार्यक्षेत्र का हिस्सा नहीं है।

हालांकि फ्लेक्स और खंभे से टकराकर युवक की मौत के बाद नगर निगम का अतिक्रमण अमला और अधिक सक्रिय हो गया और शनिवार की सुबह से शहर भर में इस तरह के बैनर पोस्टर निकाले जाने लगे। वहीं दूसरी ओर जब इस मामले में उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने खुद के पास बैनर पोस्टर का विभाग ना होना बताया। अब यहां पर नगर निगम की दो व्यक्ति दो कानून वाली स्थिति सामने आ रही है। फ्लैक्स-पोस्टर लगवाने वालों पर कार्यवाही होना दूर की कौड़ी है, लेकिन जमीनी स्तर एक युवक की मौत हो जाने पर निगम के फ्लेक्स और जुर्माने की कार्यवाही सवालों से घिर गई हैं। एक तरह से ये कहा जा सकता है कि नगर नियम जिसपर चाहे कार्रवाई करे और जिसे चाहे अभयदान दे दे। यानी की मनमानी चरम पर है।