बिलासपुर: पाइल्स फिस्टुला से परेशान हैं तो चिंता मत कीजिए… एक जाइए तीन दिवसीय निःशुल्क पाइल्स फिस्टुला शिविर में… जहां फायदे की गारंटी ही गारंटी…

बिलासपुर। वैद्य शाला आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान अरपा पुल के पास नेहरू चौक में 2 अगस्त से पाइल्स फिस्टुला नि:शुल्क शिविर आयोजित है, जिसमें पाइल्स फिशर एवं फिस्टुला मल द्वार के समस्त नए पुराने रोग मलबद्धता पेट साफ ना होना रक्त बालू ,मल त्याग में कष्ट जलन व अन्य लक्षणों की जांच कर परामर्श दिया जा रहा है। शिविर में उपचार व निशुल्क औषधि प्रदान करने की व्यवस्था भी की गई है।

संस्थान के संचालक डॉक्टर मनोज चौकसे ने बताया कि आयुर्वेद में गुदा मार्ग रोगों की चिकित्सा महर्षि सुश्रुत शैल तंत्र के जनक द्वारा बताई गई है, जो चार सूत्र चिकित्सा पद्धति के नाम से विख्यात है। इसी पद्धति से रोगों का उपचार यहां किया जाता है, क्योंकि इससे रोगों की पुनरावृत्ति की आशंका नहीं रहती।

शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है, जिन्हें मल द्वार के लोगों के बचाव के लिए पत्रिकाएं भी बांटी जा रही है। शिविर में पंजीयन करने के लिए शिविर में पंजीयन करने के लिए 0775 24 1 2224,, या 4 55551 में कॉन्टैक्ट कर किया जा सकता है। अंतिम तारीख 4 अगस्त है।