बिलासपुर: बीमा कंपनी के एजेंट ने रची इसी साजिश कि बिल्डर ठगा गए 54 लाख… अगर आपकी की भी कोई पॉलिसी है तो इस खबर से लें सीख…

बिलासपुर। सिविल लाइन थानांतर्गत नर्मदा नगर में रहने वाले बिल्डर को बीमा कंपनी की एजेंट ने अपने साथी के साथ मिलकर बीमा पॉलिसी करने और इनकम टैक्स रिटर्न भरने के नाम पर 54 लाख का चूना लगा दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

सिविल लाइन पुलिस के अनुसार नर्मदा नगर अमलताश कॉलोनी निवासी राकेश शर्मा पिता एसएम शर्मा उम्र 52 वर्ष शिव्या बिल्डर्स प्राईवेट लिमिटेड के संचालक हैं। उनके कार्यालय में पूर्व में काम करने वाले यशवंत शर्मा ने कुछ वर्ष पूर्व उनके संपर्क कर बताया था कि वह बिरला सनलाइफ इंश्योरेंश कंपनी में काम करता है और लोगों का बीमा करता है।

उसने राकेश को बीमा कराने पर अधिक लाभ होने की बात कहते हुए बीमा कंपनी की एजेंट ममता बंजारे से मिलवाया था। दोनों ने मिलकर राकेश शर्मा को बीमा के कई प्लान बताए। दोनों ने राकेश से 28 फरवरी 2०18 को 5 बीमा पालिसी के लिए कुल 3 लाख 23 हजार 682 रुपए लिए थ्ो। दोनों ने मिलकर उनकी करीब 2० अलग-अलग पॉलिसी कर दी और उसमें राकेश शर्मा का हस्ताक्षर भी नहीं लिया। इन बीमा पॉलिसी के लिए दोनों ने राकेश से कुल 8० लाख रुपए लिए थ्ो।

राकेश ने ममता से बीमा पॉलिसी की रसीद मांगी तो उसने दो अलग-अलग नंबर की दो रसीदें दी थी। साथ ही बताया कि मूल रसीद वह बाद में देंगी। दोनों ने मिलकर राकेश से करीब 8० लाख रुपए बीमा पॉलिसी की प्रिमियम पटाने के नाम पर लिया था, लेकिन बीमा पॉलिसी में दूसरे व्यक्ति का मोबाइल नंबर डाल दिया था।

राकेश ने बीमा पॉलिसी की जांच की तो पता चला कि उनकी मैच्योरिटी सिर्फ 26 लाख रुपए की है, जबकि ममता और यशवंत ने उससे 8० लाख रुपए ले चुके है। जांच करने पर पता चला कि उसके नाम पर बीमा पॉलिसी हैं, लेकिन उसमें दूसरे व्यक्ति के हस्ताक्षर हैं।

शिकायत पर राकेश ने बताया कि यशवंत ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने के नाम पर पहली बार 639822 रुपए लेकर 55177० रुपए का आईटी रिटर्न बनवाया था। दूसारी बार उसने राकेश से 958464 रुपए लेकर 88714० रुपए का आयकर रिटर्न भरा था। दोनों बार राशि अधिक लेकर उसने कम राशि का आईटी रिटर्न भरा था। राकेश की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 42०, 467, 468, 471 , 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।