बिलासपुर: आदिवासी दिवस पर निकली रैली, जल जंगल जमीन संरक्षण का दिया संदेश… विधायक अमर ने शेड व मंच निर्माण के लिए 25 लाख की घोषणा की…

बिलासपुर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जरहाभाठा स्थित एसटी छात्रावास से रैली निकाली गई । रैली में बड़ी संख्या में समाज के लोग पारंपरिक परिधान के साथ शामिल हुए और लोक संस्कृति को जीवंत रखते हुए विश्व बंधुत्व एवं पर्यावरण संरक्षण, जल जंगल जमीन संरक्षण का संदेश दिया इसके बाद गोंडवाना भवन सरकंडा में सभा आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने आदिवासियों की लोक परंपरा की सराहना करते हुए भवन और शेड निर्माण के लिए 25 लाख प्रदान करने की घोषणा की।
कार्यक्रम
1. सुबह 9:00 बजे से आदिवासी हॉस्टल जरहा भाटा में देव पूजन एवं बस्तर से आँग देव का आगमन हुआ।
2. 11:00 बजे आदिवासी हॉस्टल से रैली प्रारंभ हुई जो मंदिर चौक से अग्रसेन चौक, अग्रसेन चौक, से सत्यम टॉकीज चौक, अंबेडकर चौक, इंदु चौक, देवकीनंदन चौक, नेहरू चौक, महामाया चौक, नूतन चौक से गोंडवाना भवन सरकंडा पहुंची।
3. गोंडवाना भवन सरकंडा में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल थे। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष वेद सिंह मरकाम ने की । संत कुमार नेताम पीएससी मेंबर, बिल्हा बीईओ सुनीता ध्रुव, सहायक संचालक वेद सिंह मरकाम और युवा नेता सुभाष परते मंचस्थ थे। मंच का संचालन राजीव ध्रुव प्रांतीय महासचिव छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने की।