छत्तीसगढ़: 15 जून से स्कूलों में होगी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई… सभी 28 जिलों के कलेक्टर को लिखा गया पत्र… स्कूल शुरू नहीं हुए तो…
रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों को लेकर नया आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक अब सभी जिलों में 15 जून से अंग्रेजी मीडियम के स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। विभाग ने 28 जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी कर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने को लेकर जानकारी मांगी है।
पत्र में लिखा है कि अंग्रेजी स्कूलों को 15 जून से प्रस्तावित तारीख के मुताबिक स्कूल खोलने की पूरी व्यवस्था कर ली जाए। किसी कारण से स्कूल शुरू नहीं हो पाए तो 5 दिनों के भीतर उसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। यहां तक फीस वसूली भी बंद की गई है। आनलाइन से छात्रों की पढ़ाई हो रही है। कई परीक्षाएं स्थगित भी की गई हैं। वैसे सरकार ने कुछ दिन पहले बुक शॉप खोलने की अनुमति दी थी।