छत्तीसगढ़: बिलासपुर में कैमरा, वॉकी-टॉकी और इयरफोन से हाईटेक नकल… सहेली को बाहर से उत्तर दे रही थी छात्रा… परीक्षा देकर बाहर भी निकल गई छात्रा… फिर ऐसे हुआ खुलासा…

परीक्षा समाप्त होने के बाद जब अन्नू सूर्या बाहर निकली और अपनी साथी को घिरा देखा, तो वह डरकर भागने लगी। लेकिन, वहां मौजूद अन्य युवतियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया और परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाया गया।

बिलासपुर Bilaspur news। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत उप अभियंता (सब इंजीनियर) के 113 पदों के लिए रविवार को व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने परीक्षा आयोजित की। परीक्षा के दौरान सरकंडा स्थित शासकीय रामदुलारे बालक उच्चतर माध्यमिक शाला में एक हाईटेक नकल का मामला सामने आया, जिसमें ‘मुन्ना भाई’ नहीं, बल्कि ‘मुन्नी बहनों’ को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से नकल करते रंगे हाथों पकड़ा गया।

एक छात्रा अन्नू सूर्या परीक्षा केंद्र के अंदर बैठकर पेपर दे रही थी, वहीं उसकी सहेली अनुराधा बाई टेंपो में बैठकर वॉकी-टॉकी और मोबाइल के जरिए उत्तर बता रही थी। परीक्षा देने वाली छात्रा ने अपने अंतर्वस्त्रों में एक अत्याधुनिक कैमरा और ब्लूटूथ माइक्रो इयरफोन छिपाकर रखा था। कैमरे से प्रश्न पत्र की तस्वीरें बाहर बैठी सहेली के मोबाइल पर प्रसारित हो रही थीं, जो गूगल से उत्तर ढूंढकर वॉकी-टॉकी से उसे बता रही थी।

इस पूरे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेता विकास सिह और मयंक सिह गौतम ने किया। उन्हें पहले से सूचना मिली थी कि परीक्षा में हाईटेक नकल की योजना बनाई गई है। उन्होंने अपनी दो महिला सदस्यों को परीक्षा केंद्र के पास निगरानी के लिए भेजा, जिन्होंने पुष्टि के बाद दोनों छात्र नेताओं को सूचित किया। जब उन्होंने टेंपो में बैठी छात्रा से पूछताछ की तो वह पहले मना करती रही और बाद में उल्टे सवाल करने लगी।

परीक्षा समाप्त होने के बाद जब अन्नू सूर्या बाहर निकली और अपनी साथी को घिरा देखा, तो वह डरकर भागने लगी। लेकिन, वहां मौजूद अन्य युवतियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया और परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाया गया। महिला कर्मचारियों द्बारा तलाशी लेने पर उसके अंतर्वस्त्रों में टेप से चिपका हुआ कैमरा और ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुए।

अंबिकापुर से पहुंची थी परीक्षा दिलाने

दोनों छात्राएं अंबिकापुर से परीक्षा देने बिलासपुर आई थीं। परीक्षा देने वाली छात्रा की उत्तर पुस्तिका को अलग से चिह्नित कर रखा गया है। ऑटो चालक ने वॉकी-टॉकी के संदेह पर पूरी जानकारी दी थी, जिसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पूरे मामले का खुलासा किया।

एक कार वाले ने दिया सुराग

छात्राओं ने पहले एक कार को किराए पर लिया था, लेकिन रास्ते में बातचीत और उपकरणों की वजह से ड्राइवर को शंका हुई। उसने दोनों को बीच रास्ते में उतार दिया। इसके बाद उन्होंने ऑटो किराए पर लिया और परीक्षा केंद्र पहुंचीं। कार चालक ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पूरी जानकारी दी और ऑटो का पीछा करने में मदद की।

छात्रा का कपड़ा सामने से फटा हुआ था

परीक्षा हाल में बैठी छात्रा ने जानबूझकर आगे से फटा हुआ कपड़ा पहना था, ताकि कैमरे की सीधी नजर प्रश्न पत्र पर पड़ सके और बाहर बैठे साथी को स्पष्ट तस्वीर मिल सके। इसके जरिए वह उत्तर प्राप्त कर रही थी।

बिना किसी जांच के परीक्षा हॉल पहुंच गई छात्रा

परीक्षा के एडमिट कार्ड में स्पष्ट निर्देश थे कि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्कार्फ या अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं केंद्र में नहीं लाई जा सकतीं, बावजूद इसके किसी भी छात्र-छात्रा की जांच नहीं की गई। इससे केंद्र प्रबंधन की गंभीर लापरवाही उजागर होती है।

एनएसयूआई नेताओं ने स्कूल में मचाया हंगामा

जब यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ तो एनएसयूआई नेताओं ने परीक्षा केंद्र में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस को बुलाकर मामला शांत कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही रायपुर से एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय, कांग्रेस नेता प्रमोद नायक, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रंजेश सिह, सोहेल खान समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी सिविल लाइन थाना पहुंचे। उन्होंने एफआईआर की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

केंद्राध्यक्ष ने कराई एफआईआर दर्ज

जब पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश हुआ तो परीक्षा केंद्राध्यक्ष पी मंडल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों छात्राओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ जारी है और इसमें और नाम भी सामने आ सकते हैं।

एसएसपी बोले- गंभीर मामला

परीक्षा में हुई गड़बड़ी की खबर पाकर सरकंडा थाना पहुंचे एसएसपी रजनेश सिह ने सीधे एफआईआर के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि गंभीर मामला है एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए और इस मामले से जुड़े हुए लोगों को भी पकड़ने की कोशिश करे।

बड़ी चूक हुई है, जो जांच का विषय है। इसमें मैं क्या बोल सकता हूं। बच्चों को पहले बता दिया गया था कि कुछ भी लेकर नहीं आना है। उसके बाद भी ऐसी घटना हुई।
– पी मंडल
केंद्राध्यक्ष, रामदुलारे स्कूल सरकंडा

दोनों छात्राओं के खिलाफ केंद्राध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कौन-कौन शामिल हैं, यह जांच का विषय। इसकी जांच बारीकी से कर शामिल लोगों की भी जानकारी एकत्रित की जा रही हैं।
– सिद्धार्थ बघेल
सीएसपी, सरकंडा थाना

परीक्षा केंद्रों की यह बड़ी चूक है, जिसमें केंद्राध्यक्ष समेत नोडल अफसरों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। इतनी बड़ी लापरवाही करने वाले जिले के अफसरों पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
– नीरज पांडेय
प्रदेश अध्यक्ष, एनएसयूआई

निश्चित ही यह गंभीर मामला है। दोनों लड़कियों से जुड़े लोगों के बारे में और भी जानकारी लेनी चाहिए। आखिर इसमें कौन-कौन शामिल हैं। साथ ही परीक्षा केंद्रों में इतनी बड़ी चूक करने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। राज्य स्तर की परीक्षा में कड़ी सुरक्षा होनी चाहिए।
– विजय पांडेय
शहर अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी बिलासपुर