छत्तीसगढ़: अब मजदूरों के पांवों पर नहीं पड़ेंगे फफोले… सीएम भूपेश बघेल हुए संवेदनशील… भोजन, पानी के साथ जूते-चप्पल देने जारी किए निर्देश…
रायपुर। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले श्रमिकों के पांवों में अब फफोले नहीं पड़ेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने इन मजदूरों को राशन, पानी के साथ अब जूते-चप्पल मुहैया कराने के निर्देश कलेक्टरों को जारी किए हैं। जानकारी मिली है कि राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, कवर्धा समेत कुछ सीमावर्ती जिलों ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर अमल शुरू हो गया है।
सीएम बघेल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बीच लॉक डाउन के कारण अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में प्रवेश करने वाले प्रवासी मजदूरों, यात्री जो भीषण गर्मी में छत्तीसगढ़ आ रहें है और बिना चरण पादुका के तकलीफ में थे और पैरों में पीड़ा हो रही है। जरूरतमंदों को सभी सीमावर्ती चेक पोस्ट एवं अन्य शहरो में जो अन्य राज्यो से आये प्रवासियो को चरण पादुका का वितरण किया जाए। दरअसल, मुख्यमंत्री को पता चला था कि पैदल चलकर छत्तीसगढ़ की सीमा में पहुंचे श्रमिकों के पांव जल जा रहे हैं।