छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के बयान पर सियासी उबाल… जानिए रायपुर पुलिस ने क्यों लिखा- सर, यह झूठ है…
राजधानी। रायपुर में मंगलवार को बीएड-डीएड प्रशिक्षुओं के प्रदर्शन को लेकर दिनभर सियासत चलती रही। दरअसल, छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षित डी.एड-बी.एड संघ ने रायपुर में धरना-प्रदर्शन और सीएम हाउस के घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया था. कार्यक्रम से एक दिन पहले बीती रात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों को पुलिस पहले ही हिरासत में ले चुकी है. हालांकि यह आंदोलन समय पर शुरू नहीं हुआ, फिर भी तरह-तरह की बयानबाजी होने लगी। सोमवार रात से चर्चा है कि विरोध प्रदर्शन से पहले ही संघ के प्रदेश अध्यक्ष दाऊद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी की जानकारी प्रदेश के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ट्विटर पर दी। इस मामले में मंगलवार की सुबह खूब चर्चा हुई। बाद में संघ के पदाधिकारियों ने बयान जारी कर कहा कि किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. फिर क्या था, हमलावर बनी कांग्रेस। कांग्रेस ने एक के बाद एक ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा।
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी ट्वीट कर डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा। मोहन मरकाम ने बीएड-डी.एड प्रशिक्षुओं की गिरफ्तारी का आरोप लगाने वाले ट्वीट पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा और लिखा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 15 साल से बीजेपी आईटी के ट्रोल की तरह झूठ और दुष्प्रचार फैला रहे हैं. सेल बहुत ही शर्मनाक। ऐसी ओछी राजनीति करने से क्या मिलेगा डॉक्टर? जिनके बारे में आप लिख रहे हैं, वे आपके सामने खुद को एक्सपोज कर रहे हैं। झूठ फैलाना बंद करो।
वहीं रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने भी किसी की गिरफ्तारी से इनकार किया है. बात यहीं नहीं रुकी, रायपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर डॉ. रमन सिंह को लिखा कि सर यह झूठ है कि किसी को गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान शिक्षक उम्मीदवार संघ के इन लोगों ने शिक्षा मंत्री प्रेम साई सिंह टेकम से मुलाकात की। उन्हें मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। बैठक को सार्थक भी बताया। जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।