छत्तीसगढ़; तंत्र को बनाया अस्त्र… 5 लाख को ढाई करोड़ बनाने का झांसा… बैगा ने मुंह में नींबू डाला, गले में लटकाया नारियल… रस्सी खींचों बरसेगा धन, बोला… फिर ऐसे हो गया तीन मर्डर…
बैगा ने डेमो दिखाया, तीनों के मुंह में नींबू, गले में नारियल डाल रस्सी से खींचा बेहोश होने पर समझा दिया कि रुपए बरस रहे, कुछ देर बाद तीनों की मौत

कोरबा। कोरबा के कुदरी के प्लाट में तंत्र-मंत्र से रुपए बरसने का झांसा देकर बैगा ने तीन लोगों की जान ले ली। इसमें शहर के कबाड़ कारोबारी अशरफ मेमन, डेयरी कारोबारी सुरेश साहू और बैगा के साथ आया नीतीश कुमार शामिल है। बैगा ने तीनों के मुंह में पहले नींबू रखवाया, फिर गले में नारियल लटकाकर रस्सी से खींचा। इससे तीनों बेहोश हो गए और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार पुरानी बस्ती कोरबा निवासी अशरफ मेमन (46) पिता इस्माइल शेख कबाड़ कारोबारी था। कुदरी बरबसपुर में उसका बाउंड्रीवॉल से घिरा प्लाट है। इसके बीच छोटा सा मकान बना हुआ है। तुलसी नगर निवासी सुरेश साहू (50) अशरफ का दोस्त था। सुरेश का बिलासपुर अमेरी निवासी बैगा राजेंद्र कुमार से संपर्क हुआ। बैगा राजेंद्र ने उससे कहा था कि वह 5 लाख रुपए की तंत्र-मंत्र से 2.5 करोड़ रुपए में बदल देगा। उसकी तांत्रिक क्रिया से रुपए बरसने लगेंगे। बैगा राजेंद्र बुधवार को साथी अश्वनी कुरें
मौत का कारण
बैगा राजेंद्र ने तंत्र-मंत्र से 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने का झांसा दिया अशरफ मेमन (कारोबारी), सुरेश साहू (कारोबारी), नीतीश कुमार की मौत
कुदरी में इसी मकान में तंत्र-मंत्र के दौरान हुई तीनों की मौत।
और नीतीश कुमार रात्रे (30) के साथ कोरबा पहुंचा। सुरेश साहू बैगा राजेंद्र को लेकर शाम करीब 4 बजे कुदरी प्लाट पहुंचा। इसके बाद अशरफ अपने बेटे शाहिद, भतीजा अदनान, भागवत और ड्राइवर पिंटू के साथ कार से कुदरी पहुंचा। शाम करीब 7 बजे से बैगा
बैगा राजेंद्र
वारदात की कहानी
बैगा ने डेमो दिखाया, तीनों के मुंह में नींबू, गले में नारियल डाल रस्सी से खींचा बेहोश होने पर समझा दिया कि रुपए बरस रहे, कुछ देर बाद तीनों की मौत
मृतक सुरेश
साथी अश्वनी
मृतक नीतीश
अब तक की कार्रवाई
पुलिस ने बैगा राजेंद्र, अश्वनी कुर्रे समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया कई अन्य रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
तीनों की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। सीएसपी भूषण एक्का के अनुसार जहरीला पदार्थ मौत का कारण हो सकता है। वहीं रस्सी खींचने से भी मौत की
मृतक अशरफ
आशंका है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगा।
ने तांत्रिक क्रिया शुरू की। बैगा ने डेमो दिखाकर पहले नीतीश को तांत्रिक क्रिया से बेहोश किया और उठा दिया। सभी को बैगा पर यकीन हो गया। बैगा ने सभी को बाहर भेज दिया और एक-एककर बुलाना शुरू किया। सबसे पहले नीतीश कुमार रात्रे को बुलाया।
फिर अशरफ को बुलाया। अंदर नीतीश बेहोश पड़ा था। बैगा ने अशरफ के मुंह में नीबू डाला और गले में नारियल रखकर रस्सी से खींचने लगा। बैगा ने उससे कहा कि रस्सी जितनी जोर से खीचेंगे, उतना रुपया बरसेगा। फिर सुरेश साहू को बुलाकर भी यही किया।
अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार
बैगा ने बताया कि तीनों बेहोश हैं। आधे घंटे बाद भी जब वे होश में नहीं आए, तो तीनों को एनकेएच अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले में बैगा समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कई रिश्तेदारों से पूछताछ भी की जा रही है।
बढ़ सकती है आरोपियों की संख्या
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तांत्रिक क्रिया के लिए सभी आए थे। इस दौरान तीन की मौत हो गई है। मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह संख्या और भी बढ़ सकती है। जांच अभी जारी है। -सिद्धार्थ तिवारी, एसपी, कोरबा
आखिर में भागवत के साथ भी यही क्रिया की जा रही थी, लेकिन उसने मना कर दिया। 2 घंटे बाद भी जब अशरफ बाहर नहीं निकला, तो बेटा शाहिद व अन्य दरवाजा तोड़कर घुस गए। कमरे में अशरफ, सुरेश और नीतीश जमीन पर बेहोश पड़े थे।
