छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री सहायता कोष में जांजगीर-चांपा जिले के किसानों ने दिए 2.93 लाख रुपए… सीएम बोले- प्रदेश सरकार किसानों के साथ…
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सोमवार को यहां उनके निवास कार्यालय में जांजगीर-चांपा जिले के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।
डॉ. चोलेश्वर चन्द्राकर के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को लॉकडाउन की अवधि में किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पहली किश्त में 1500 करोड़ की राशि अंतरित करने पर आभार व्यक्त किया और उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव और जरूरतमंदों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु 2.93 लाख रूपए का चेक भी सौंपा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को संकट की इस बेला में जरूरतमंदों की सहायता हेतु आगे आने की प्रशंसा की और उन्हें आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ सरकार हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ी है। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में रवि शेखर भारद्वाज सहित जांजगीर जिले के किसान शामिल थे।