जन्मदिन पर पौधरोपण करने की पहल ने लोरमी को बनाया ग्रीनसिटी, यह परिवार 10 सालों से लगा रहा पौधे
लोरमी। जन्मदिवस पर पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति सजगता और समाज को नेकी के लिए प्रोत्साहित करता सलूजा परिवार नगरवासियों के बीच चर्चा में है। परिवार के मुखिया राजेंद्र सलूजा का कहना है कि हर साल प्रत्येक सदस्य के जन्मदिवस पर मुंगेली रोड, मंगलम भवन और नगर के मुख्यमार्ग के किनारों पर हम सभी पौधरोपण करते हैं। पिछले 10 सालों से यह काम जारी है। आज छोटी बेटी रवनित सलूजा ने अपने जन्मदिन पर कदम्ब, करंज, नीम और पीपल के पौधे अलग-अलग स्थानों पर लगाए हैं।
बतौर पार्षद दूसरों के लिए बने मिसालः
वर्तमान में वार्ड नंबर 6 के पार्षद राजेंद्र सलूजा पहले भी पार्षद रह चुके हैं, उस दौरान भी इन्होंने जिन पौधों को लगाया था वह अब पेड़ का रूप ले चुके हैं, सड़कों पर छाया दे रहे हैं। इस काम की सराहना पूरे नगरवासी कर रहे हैं। मानसून आते ही आपने कई लोगों को पौधे लगाते देखा होगा, लेकिन पौधों को बढ़ते बहुत कम देखा है, इसका कारण है कि पौधों के लिए ट्री-गार्ड और सिंचाई की व्यवस्था नहीं की जाती है। इस बात से सचेत होकर यह परिवार ट्री-गार्ड का खर्च भी वहन करता है।