छत्तीसगढ़ में रेमडेसिविर के लिए लगी लंबी कतार… मरीजों को नहीं मिल रहा पर्याप्त इंजेक्शन… मचा हाहाकार…
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. राज्य में महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से स्थित बेहाल हो चुकी है. वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर में गुरुवार यानि कि 15 अप्रैल को एक मेडिकल स्टोर के बाहर रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए लोगों की लंबी कतार देखी गई. यहां मौजूद लोगों ने बताया कि उन्हें जितनी इंजेक्शन की जरूरत है उतनी उन्हें नहीं मिल पा रही है. लाइन में लगे एक व्यक्ति ने बताया कि मैं यहां बुधवार सुबह से मौजूद हूं. मेरे मरीज को 6 इंजेक्शन की जरूरत हैं लेकिन वो लोग एक अधिक नहीं दे रहे है. बता दें कि बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से अस्पतालों में दवाईयों की कमी हो गई है. कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए दवाई नहीं मिल पा रही है. वहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी भारी किल्लत हो गई है.