Mayor Ramsharan Yadav बोले- नाली सफाई के बाद जनता से लें फीडबैक… विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा… नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेने अफसरों को निर्देश…
Mayor Ramsharan Yadav said - After cleaning the drain, take feedback from the public ... Take stock of the cleanliness system in various wards ... Instruct the officers to take seriously the problems of the citizens ...
बिलासपुर। Mayor Ramsharan Yadav ने विभिन्न वार्डों में नाली सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने सफाई कर्मियों को नाली साफ करने के बाद क्ष्ोत्र की जनता का फीडबैक लेने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अफसरों को नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए हल करने के निर्देश दिए।
Mayor Ramsharan Yadav स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला के साथ रोज सुबह दो से तीन वार्डों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार की सुबह वार्ड क्रमांक 3 उसलापुर साईं नगर व वार्ड क्रमांक 59 निखिलेश्वर आश्रम पेठा कारखाना के पास नाली सफाई का जायजा लिया।
वहां मौजूद नागरिकों से पूछा कि नाली की सफाई बेहतर तरीके से हो रही है या नहीं। नागरिकों ने कहा कि अच्छी तरह से सफाई होने के कारण अब नाली जाम की समस्या से मुक्ति मिल गई है। कुछ नागरिकों ने छोटी-मोटी समस्याएं बताईं, जिसे Mayor Ramsharan Yadav ने हल करने के निर्देश जोन के अफसर को दिए हैं।
इससे पहले तीन दिनों तक Mayor Ramsharan Yadav ने वार्ड क्रमांक 33 निराला नगर चंदुआभाठा, वार्ड क्रमांक 44 हेमू नगर अटल आवास, वार्ड क्रमांक 19 नेहरू नगर पारिजात एक्सटेंशन, वार्ड क्रमांक 54 पटवारी प्रशिक्षण केंद्र, वार्ड क्रमांक 21 मंझवापारा व वार्ड क्रमांक 1० आदर्श नगर सिरगिSी में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया था।
इस दौरान उनके साथ वार्ड पार्षद सुरेश टंडन, महेंद्र नेताम, सेनेटरी इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान, करुण यादव, सुपरवाइजर राजकमल पनिक, हरीश टंडन, प्रशांत शुक्ला, आयुष श्रीवास, अनिल यादव, राकेश वर्मा, संदीप चौधरी, प्रेमशंकर राठौर, राहुल यादव, धीरज गेड़ेकर व नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।