बहुमूल्य संसाधनों का उपयोग करके छत्तीसगढ़ के लोग भी समृद्ध और खुशहाल बनें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…सड़क, बिजली और सिंचाई संसाधनों के नेटवर्क को पूरा करने पर जोर…
बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी रेडियोवार्ता लोकवाणी की 15वीं कड़ी में आज उपयोगी निर्माण, जनहितैषी अधोसंरचनाएं, आपकी अपेक्षाएं विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत की। इसका प्रसारण आज सुबह 10.30 बजे से 11 बजे के बीच आकाशवाणी एवं क्षेत्रीय समाचार चैनलो के जरिए किया गया। मुख्यमंत्री बघेल की रेडियो वार्ता लोकवाणी को बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड के ग्राम पंचायत पौंसरी निवासियों ने तन्मयता से सुना। मुख्यमंत्री ने अपनी रेडियो वार्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग भी समृद्ध और खुशहाल बने। उन्होंने कहा कि गांव गांव में महिला स्व सहायता समूह तथा प्रतिभावान युवाओं के नवाचार से प्रदेश में समृद्धि और खुशहाली के नए रास्ते बनाने की शुरुवात हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गौठान बहुयामी, सांस्कृतिक, आर्थिक गतिविधियों के केंद्र बन रहे हैं। राज्य की सिंचाई क्षमता दोगुनी करने के लिए प्रदेश की नई जल संसाधन नीति तैयार करने का काम पूरा हो चुका है। राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा में गुणवत्ता सुधार का रोड मैप बनाया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय विकास को गति देने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। विकासखंड बिल्हा के ग्राम पंचायत पौंसरी में ग्रामीणों ने लोकवाणी की इस कड़ी को उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें बहुत लाभप्रद जानकारी मिली है। श्रीमती रानी चतुर्वेदी, श्रीमती कपूर पटेल, श्रीमती उर्मिला लहरे, श्रीमती पुष्पा विश्वकर्मा एवं रवि धृतलहरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लोकवाणी को सुना।