बिलासपुर: विश्व आदिवासी दिवस आज: निकलेगी रैली, होगी सभा…

Tribal Day Today: Rally Will Be Held, Gathering to Take Place

बिलासपुर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर लोक पारंपरिक रीति लोक संस्कृति को जीवंत रखते हुए विश्व बंधुत्व एवं पर्यावरण संरक्षण, जल जंगल जमीन संरक्षण का संदेश देते हुए आदिवासी दिवस का आयोजन 9 अगस्त को आदिवासी हॉस्टल से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर रैली के साथ गोंडवाना भवन सरकंडा में सभा आयोजित होगी।

कार्यक्रम

1. सुबह 9:00 बजे से आदिवासी हॉस्टल जरहा भाटा में देव पूजन एवं बस्तर से आँग देव का आगमन
2. 11:00 बजे आदिवासी हॉस्टल से रैली प्रारंभ रूट : मंदिर चौक से अग्रसेन चौक, अग्रसेन चौक, से सत्यम टॉकीज चौक, अंबेडकर चौक, इंदु चौक, देवकीनंदन चौक, नेहरू चौक, महामाया चौक, नूतन चौक और समाप्ति गोंडवाना भवन सरकंडा में
3. गोंडवाना भवन सरकंडा में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सभा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया मंचस्थ होंगे। उक्त जानकारी राजीव ध्रुव प्रांतीय महासचिव छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने दी।