छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए आदिवासी बहुल क्षेत्र की तारीफ की… कहा- हम शहरी लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों से सीखना चाहिए…
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के अंदरूनी ग्रामीण आदिवासी बहुल क्षेत्रों में लोगों द्वारा की जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट में सोशल डिस्टेंसिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि पानी लेने और किराना की आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के साथ जिस तरह सामाजिक दूरी के नियमों का पालन ग्रामीणों ने किया है, उससे हम शहरी लोगों को बहुत सीखने की जरूरत है।