Zero to Hero- Ghanshyam sir: पत्नी ने गहने गिरवी रखकर पैसे दिए और चमक गई किस्मत… खुद का खर्च चलाने के लिए कभी 2 हजार रुपए महीने की पार्ट टाइम नौकरी भी की थी…

ghanshyam ने अपने दोस्त से पूछा कि तुम्हारे पिता हर समय computer पर क्या करते हैं, न काम पर जाते, हमेशा घर पर रहते हैं, ऐसा क्यों? तब घनश्याम के दोस्त ने उसे जवाब दिया कि उसके पिता एक businessman और investor हैं, जो share market में ट्रेडिंग करके खूब पैसा कमाते है। जहां से घनश्याम यादव को ट्रेडिंग में interest आने लगा और वहीं से उनके ट्रेडिंग का सफर शुरू हुआ।

Ghanshyam Tech Net Worth: Share market में निवेश करने वालो की संख्या बहुत ज्यादा है और यह संख्या रोजाना बढ़ती भी जा रही है। भारत में भी अब निवेशकों में बढ़ोतरी हो रही है। यदि आप भी इस सूची में शामिल होना चाहते है और share market में invest करना चाहते है। लेकिन उससे पहले आपको share market के बारे में मूल बातें जानना बहुत जरूरी है। अभी तक भारत में भी ऐसे कई सारे लोग हैं, जिन्होंने share market में महारत हासिल की हुई है। ऐसे लोग आपके लिए एक प्रेरणा है, जिनसे आपको सीखने को मिलता है कि कैसे शुरुआत करनी चाहिए।

आज हम आपको भारत के एक ऐसे Investors के बारे में बताएंगे, जो एक गरीब परिवार के होने के बावज़ूद स्टॉक मार्किट से कैसे करोड़पति बन गए… तो आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि Ghanshyam Tech (Art Of Trading) कौन है और उन्होंने कैसे Trading करना शुरू किया?, घनश्याम टेक की जीवनी (Ghanshyam Tech Net Worth In Hindi) और कैसे Ghanshyam Yadav नए Investors के लिए एक प्रेरणा है।

Ghanshyam Tech कौन है?

Ghanshyam Tech Biography: Ghanshyam का पूरा नाम, Ghanshyam Yadav हैं। इनका जन्म उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुआ। वह एक भारतीय NFT trader हैं। Ghanshyam Yadav के पिता एक Task Ordinance Factory में काम करते थे, जिससे उनके घर का खर्चा सही तरीके से चल जाता था। Ghanshyam Yadav ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दर्शन से की। इसके बाद उन्होंने अपनी High School की पढ़ाई Mumbai से की, जो Maharastra में स्थित है। Ghanshyam Yadav एक का सपना था कि वह अपनी जिंदगी में बड़े आदमी बने और कुछ बड़ा करे।

बिलासपुर: मेयर रामशरण यादव बोले- ईमानदारी के साथ श्रमिकों का सर्वे करें… अन्वेषकों व सुपरवाइजरों को सिखाया आंकड़ों का संग्रहण करना…

यही कारण था कि साल 2006 में Ghanshyam Yadav देवरिया से मुंबई जाकर shift हो गए और उन्होंने अपनी शिक्षा मुंबई में जाकर पूरी की। Mumbai में उनके चाचा का बेटा रहता था, जिसके पास वह जाकर रहने लगे। जब वह mumbai आए तो उस दौरान mumbai में भयानक बाढ़ आ गई जिससे उनके चाचा के बेटे का घर पानी से पूरा भर गया। इस दौरान घनश्याम यादव को कई सारे problems को face करना पड़ा।

देखते ही देखते जैसे-तैसे मजबूरी में Ghanshyam yadav की स्कूली शिक्षा पूरी हुई और उनकी graduation की पढ़ाई शुरू हो गई। Ghanshyam का खर्चा उठाने वाला मुंबई में कोई नहीं था, उन्होंने अपना खर्चा चलाने के लिए और college की फीस के लिए सिर्फ 2 हजार रुपए में चौकीदार की नौकरी की।

Ghabshyam Yadav के Trading का सफर कैसे शुरू हुआ?

अपने college के दिनों के दौरान उनके कई सारे नए-नए friend बने, जिनके घर घनश्याम का आना जाना लगा रहता था। एक दिन घनश्याम अपने एक college के दोस्त के घर गए, जहां उन्होंने अपने दोस्त के पिता को computer में कुछ करते हुए देखा। लेकिन पहले दिन उसने इतना ध्यान नहीं दिया, फिर अगले दिन जब घनश्याम फिर से अपने friend के घर गया, तो उसने फिर से अपने दोस्त के पिता को computer use करते हुए देखा। यह बात घनश्याम को थोड़ी अजीब लगी।

इसके बाद ghanshyam ने अपने दोस्त से पूछा कि तुम्हारे पिता हर समय computer पर क्या करते हैं, न काम पर जाते, हमेशा घर पर रहते हैं, ऐसा क्यों? तब घनश्याम के दोस्त ने उसे जवाब दिया कि उसके पिता एक businessman और investor हैं, जो share market में ट्रेडिंग करके खूब पैसा कमाते है। जहां से घनश्याम यादव को ट्रेडिंग में interest आने लगा और वहीं से उनके ट्रेडिंग का सफर शुरू हुआ।

घनश्याम यादव का Carrier कहां से शुरू हुआ?

Ghanshyam yadav ने अपनी निवेश की यात्रा साल 2010 में शुरू की, उन्हें लगातार 2 सालों तक नुकसान होता रहा। लेकिन कहते हैं अगर आप कोशिश करें तो आपको एकदिन सफलता जरूर मिलती है। घनश्याम के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्हें साल 2012 में जाकर share market में एक बड़ी सफलता मिली। उन्होंने share market में लगभग 5 लाख का loss झेला, जो कि एक बड़ी राशि है। घनश्याम यादव की salary में से उनका आधा पैसा सिर्फ trading करने में निकल जाता था। वह अपने घर का खर्चा चलाने के लिए अलग से पोस्टर चिपकाने की part time job करते थे।

वह लगातार ट्रेडिंग करते रहे और अपनी सारी जमा पूंजी share market में investment करने में लगा दी। ऐसा करने से उनकी Life में ऐसा समय आया, जब उनके पास एक भी पैसा नहीं बचा। लेकिन कहते हैं, जब इंसान के अंदर कुछ करने की भावना आ जाए, तो वो सबकुछ कर गुजरता है। घनश्याम के साथ भी ऐसा ही हुआ। उसने trading करना नहीं छोड़ा। Ghanshyam की trading के प्रति इतनी लगन को देखते हुए उसकी पत्नी ने अपने गहनों को गिरवी रखकर घनश्याम को trading करने के लिए पैसे दिए। उनकी यह कुर्बानी बेकार नहीं गई। इस बार घनश्याम को बहुत बड़ा profit हुआ।

तब से वह लगातार ट्रेडिंग करते गए, जिसके बाद उन्हें काफी फायदे और नुकसान दोनों हुए। आज उनका नाम भारत के बड़े और सफल traders में आता है। Ghanshyam के ghanshyam tech और art of trading नाम से  2 YouTube channel भी हैं, जिस पर उनके 7 lakhs से भी ज्यादा subscriber है और वह अपने दोनों यूट्यूब चैनल से भी लाखों रूपए महीने के कमाते हैं.

घनश्याम टेक की जीवनी (Ghanshyam Tech Biography)

Name Ghanshyam Yadav
Age 33 Year
Weight 70 kg.
Height 5.5 feet.
Date Of Birth 1990
Birthplace Uttar Pradesh (India)
Religion Hindu
Father Occupation Farmer
Wife Occupation Homemaker
HomeTown Deoria, Bihar (India)
Hobbies Trading, Village Life and Listening Songs
Education B.Tech (Graduate)
Family Father, Mother, Wife and Kids
Occupation Options Buyer Trader in Share Market
Net Worth 100 cr. (Estimated)
Income 1 cr.+ (Monthly)
Youtube Channel Name “Ghanshyam Tech” and “Art Of Trading
Telegram Channel Name Ghanshyam Tech Analysis