छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में निकली सरकारी बंपर भर्तियां… देखिए क्या है योग्यता…
नई दिल्ली. Sarkari Naukri 2021: छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में विभिन्न पदों पर सरकारी भर्तियां निकली हैं. इन नौकरियों के लिए अभ्यर्थी विभागों की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं. यहां जानिए किन पदों के लिए सरकारी नौकरियां निकली हैं. योग्यता व आवेदन की अंतिम तिथि कब हैं.
Sarkari Naukri 2021: 30 अगस्त 2021 आवेदन कर सकते हैं
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के लिए नोटिफिकेशन (UKPSC Recruitment 2021) जारी कर दिया है. इसके तहत विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. जिनमें पुलिस उपाधिक्षक व वित्त अधिकारी सहित कई पद शामिल हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी यूकेपीसीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in के जरिए 30 अगस्त 2021 आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 224 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
Sarkari Naukri 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.