प्रो. खेड़ा की पुण्यतिथि पर लमनी में सामान्य सभा आयोजित करेंगे लोरमी विधायक, प्रोफेसर के कार्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने शामिल होंगे छजका के पदाधिकारी
लोरमी। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रो. खेड़ा की पुण्यतिथि के मौके पर अगले माह सितंबर में सामान्य सभा आयोजित करेगा। प्रो. खेड़ा द्वारा छपरवा क्षेत्र में किए गए सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने ग्राम-लमनी में सामान्य सभा होगी। लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने आज कहा- अचानकमार टाइगर रिजर्व में घने जंगलों के बीच लमनी में कुटिया बनाकर रहने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के रिटायर्ट प्रोफेसर खेड़ा ने 30 सालों तक बैगा आदिवासी समुदाय को शिक्षित किया, अपनी पेंशन से निशुल्क स्कूल शिक्षा दी। प्रो. खेड़ा का जीवन सभी के लिए आदर्श और प्रेरणादायक है, इनकी पुण्यतिथि के मौके पर हम सभी उनके कार्यों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने ग्राम लमनी में सामान्य सभा आयोजित करेंगे।