बिलासपुर: टाउनहॉल में महापौर और निगम के आठों जोन में एमआईसी सदस्य करेंगे झण्डारोहण

बिलासपुर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मेयर रामशरण यादव नगर निगम के कार्यालय भवनों में तो वहीं एम आईसी सदस्य अलग -अलग जोन में पहंुच कर झण्डारोहण करेंगे। महापौर रामशरण यादव मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास भवन में सुबह 7:3० बजे टाउन हॉल में सुबह 7:45 को इसके बाद पंप हाउस में 8 बजे और औषध्यालय में 8:15 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद पुलिस ग्राउंड के कार्यक्रम में महापौर शामिल होंगे। इसके लिए निगम सचिव ने नगर निगम बिलासपुर के समस्त पार्षदो को सूचना दी है। वहीं इस बार नगर निगम के आठो जोन में मेयर इन काउंसिल के सदस्यों व पार्षदो को झण्डारोहण का दायित्व सौपा गया है। नगर निगम के जोन क्रमांक 1 सकरी में अमित भरते व सुरेश टंडन, जोन क्रमांक 2 तिफरा में सूरज मरकाम व रवि साहू, जोन कार्यालय सिरगिट्टी में पुष्पेंद्र साहू व गायत्री साहू , जोन क्रमांक 4 व्यापार विहार में सीताराम जायसवाल, जोन क्रमांक 5 औषधालय में राजेश शुक्ला, जोन कार्यालय 6 तोरवा में अजय यादव व परदेशी राज, जोन कार्यालय 7 राजकिशोर नगर में संध्या तिवारी और जोन क्रमांक 8 कोनी में मनीष गढ़ेवाल झण्डारोहण करेगे।

इस वर्ष कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतते हुए भारत सरकार गृहमेंत्रालय राज्य शासन व जिला प्रशासन के द्बारा कोरोना से बचाव के लिए जारी सभी निर्देशो का पालन कि या जा रहा है।