अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा Yadav Mahasabha ने प्रधानमंत्री मोदी से मांगा अहीर रेजीमेंट… जानिए प्रांताध्यक्ष भुवनेश्वर यादव ने क्या तर्क दिए…
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ ने राष्ट्र रक्षा व बलिदान के लिए यादव समाज के मान, सम्मान, स्वाभिमान एवं समाज के वीर योद्घाओं के बलिदान के सम्मान के लिए भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग प्रधानमंत्री से की है।
बिलासपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा Yadav Mahasabha ने भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग को शुक्रवार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा Yadav Mahasabha के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश्वर यादव ने कलेक्टर को बताया कि यादव समाज हमेशा राष्ट्रहित में स्वतंत्रता से पूर्व 1857 की प्रथम क्रांति से लेकर प्रथम विश्व युद्घ में अदम्य साहस और शौर्य दिखाते हुए राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देता रहा है।
स्वतंत्रता के बाद 1948, 1955, 1962 में रेजागंला युद्घ 1965 में हाजीपीर पर तिरंगा फहराना, 1971 मंे भारत-पाक युद्घ, 1984 में शांति सेना, 1999 में कारगिल युद्घ आंतकवादियों द्बारा संसद पर हमला, मुंबई हमला तथा जब भी देश पर हुए हमले में यादव समाज के वीरों नें बढè-चढè कर अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देते हुए बलिदान दिया।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के पूर्व 1857 में रावतुलाराम के नेतृत्व में नसीबपुर, नारनोल, हरियाणा मंे भीषण युद्घ करते हुए 5000 यादव वीर शहीद हुए और अंग्रेजों को लोहे के चने चबाने मजबूर किया। इसी तरह आजादी की लड़ाई में यादव समाज के हजारों लोग अपनी प्राण की आहुति देकर शहीद हो गए।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा Yadav Mahasabha एवं संपूर्ण भारत के यादव समाज भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन को लेकर सन् 1963 से मांग कर रहा है, लेकिन आजादी के बाद से भारत सरकार ने ध्यान नहीं दिया।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा Yadav Mahasabha छत्तीसगढ़ ने राष्ट्र रक्षा व बलिदान के लिए यादव समाज के मान, सम्मान, स्वाभिमान एवं समाज के वीर योद्घाओं के बलिदान के सम्मान के लिए भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग प्रधानमंत्री से की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ यादव, जिला ग्रामीण अध्यक्ष शिवशंकर यादव, जिला शहर अध्यक्ष जितेंद्र यादव, जिला ग्रामीण युवा अध्यक्ष अनिल यादव, जिला शहर नीरज यादव, जिला शहर कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत यादव, लक्ष्मी यादव, राजेंद्र यादव आदि शामिल रहे।