लिंगियाडीह में सब्जी बाजार की 102 दुकानों को सरपंच सचिव ने बांटा… अपने रिश्तेदारों को आयुक्त ने बिठाई जांच…

बिलासपुर। अरपा पार लिंगियाडीह पंचायत ने लोयोला स्कूल के पास सब्जी बाजार बनाया है। यहाँ चबूतरा और दुकान मिलाकर 102 दुकाने तैयार की गई है। पंचायत कार्यकाल के दौरान सरपंच और सचिव ने अपने निकटतम रिस्तेदारो के नाम से इन दुकानों का आबंटन कर रखा है। विधि विरुद्ध दुकानों के इस आबंटन को गैर कानूनी माना जा रहा है। निगम ने जब राजकिशोर नगर चौक में मौजूद दुकानों को वहां शिफ्ट करना शुरू किया तो इस गफलत की पोल खुल गई। शुरुआती दस्तावेज मिलने के बाद आयुक्त ने पूरे मामले को लेकर अपर आयुक्त राकेश जायसवाल के नेतृत्व में कमेटी का गठन कर दिया है। इनकी जांच रिपोर्ट के बाद कानूनी करवाई की जाएगी।

अपराध दर्ज कराई जाएगी-आयुक्त

लिंगियाडीह में बने सब्जी बाजार के दुकान आबंटन में गड़बड़ी हुई है। जांच कमेटी का गठन किया जा रहा है। पूरे मामले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी-प्रभाकर पांडेय आयुक्त नगर निगम