बिलासपुर: कलेक्टर साहब… कांग्रेस विधायक ने कब्रिस्तान की जमीन को बेटे के नाम खरीद लिया… एआईसीसी चेयरमैन व सीएम तक पहुंचा मामला…

कांग्रेस पार्टी के तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा विधायक पद की हैसियत को अनुचित तरीके से समाज विरोधी गतिविधियों में उपयोग करते हुए अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए चर्च के कब्रिस्तान की जमीन को अवैध रूप से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर अपने पुत्र शंकर केरकेट्टा को माध्यम से बनाकर कर 99 लाख 22 हजार 500 रुपए में खरीद लिया है।

बिलासपुर। चर्च औफ खाईष्ट कुदुदंड के पदाधकारियों ने TANAKHAR MLA तानाखार विधायक मोहित केरकेट्‌टा पर गंभीर आरोप लगाया है। कलेक्टर से की गई शिकायत में उन्होंने कहा है कि कूटरचित दस्तावेज बनवाकर तानाखार विधायक ने चर्च कुदुदण्ड के कब्रिस्तान की जमीन को अपने बेटे के नाम रजिस्ट्री करा ली है।

उन्होंने मामले की शिकायत एआईसीसी चेयरमैन से करते हुए विधायक को पार्टी से निष्कासित करने की मांग भी की है। चर्च ऑफ खाईष्ट मिशन इन इंडिया द्वारा संचालित चर्च औफ खाईष्ट कुदुदण्ड के पास्टर निखिल पॉल और पदाधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि कांग्रेस पार्टी के TANAKHAR MLA तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा विधायक पद की हैसियत को अनुचित तरीके से समाज विरोधी गतिविधियों में उपयोग करते हुए अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए चर्च के कब्रिस्तान की जमीन को अवैध रूप से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर अपने पुत्र शंकर केरकेट्टा को माध्यम से बनाकर कर 99 लाख 22 हजार 500 रुपए में खरीद लिया है।

चर्च के कब्रिस्तान में चर्च एवं संस्था से जुड़े प्रिय पूर्वज एवं बुजर्गों की कब्रे हैं, जिसमें संस्थापक स्व. हैरी डी शेफर की कब्र भी है, ऐसे में चर्च के कब्रिस्तान की भूमि में दफन हमारे प्रिय जनों के अंतिम स्मारकों के कब्रिस्तान की भूमि को अवैध रूप से खरीद कर संस्था के एवं चर्च के सदस्यों की भावनाओं को अत्यंत खेदित किया है।

जबकि TANAKHAR MLA विधायक मोहित केरकेट्टा इस बात से पूरी तहत अवगत है कि संस्था और चर्च के पदाधिकारी एवं बोना फाईट सदस्यों द्बारा निरन्तर आम सूचना पत्रों में प्रकाशित कर इस बात से जनसाधारण को अवगत कराया गया है कि चर्च/संस्था की समस्त जमीन संस्था की है और किसी भी प्रकार से खरीदा बेचा नहीं जा सकता है।

सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष से शिकायत

क्रिश्चन समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी की है। उन्होंने कहा है कि हाल ही में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बिलासपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी TANAKHAR MLA तानाखार विधायक की शिकायत की जाएगी। कब्रिस्तान की जमीन अब स्मार्ट सड़क के बन जाने से बेसकीमती हो गई है।