बिलासपुर: जिला पंचायत की सामान्य सभा 28 को… भारी भरकम एजेंडे पर होगी चर्चा… जमकर हंगामा होने के आसार… जनपदों की वित्तीय और भौतिक स्थिति की होगी समीक्षा… पढ़िए एजेंडे में क्या-क्या शामिल है…

बिलासपुर। जिला पंचायत की सामान्य सभा में इस बार जमकर हंगामे के आसार हैं। दरअसल, पहली बार भारी-भरकम एजेंडे के साथ 28 जनवरी की दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में सामान्य सभा बुलाई गई है। इस दिन सारे विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।

नवपदस्थ सीईओ हरिस. एस ने एक सप्ताह तक जिले में चल रहे कामकाज को समझने के बाद बैठक बुलाई है। एजेंडे पर नजर डालें तो इस बार किसी भी विभाग को छोड़ा नहीं गया है। बैठक में कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, विद्युत विभाग, मत्स्य विभाग सिंचाई विभाग के्रडा विभाग, बीज निगम, उद्यानिकी विभाग एवं नर्सरी के अंतर्गत चल रहे कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक जानकारी पर समीक्षा एवं सभी विभागों के योजनाओं एवं कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय स्थिति जानकारी एवं समीक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कोरोना एवं वर्तमान बीमारी विषय पर जानकारी एवं चर्चा, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना अंतर्गत क्या-क्या कार्य वर्तमान में संचालित हैं। भौतिक एवं वित्तीय स्थिति क्या है। जिला एवं ब्लाक के नवीन सेटअप की जानकारी एवं कहां-कहां कौन सी योजना संचालित है।

भौतिक वित्तीय स्थिति विस्तारपूर्वक जिला एवं जनपद पंचायत वार जानकारी एवं समीक्षा, जिले में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत में लंबित समस्त प्रकरण की स्थिति एवं की गई कार्यवाही की जानकारी एवं समीक्षा, वन विभाग द्वारा किए गए कार्य की वृक्षारोपण एवं अन्य निर्माणकी विकासखण्डवार जिलेवार जानकारी एवं समीक्षा, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत चल रहे समस्त निर्माण कार्यों की जानकारी एवं समीक्षा, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी एवं समीक्षा, धान खरीदी के अंतर्गत सहकारिता विभाग एवं राजस्व विभाग की जानकारी एवं समीक्षा, खाद्य विभाग अंतर्गत राशन कार्ड की स्थिति एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी एवं समीक्षा, जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर अंतर्गत चल रहे समस्त कार्यों की जानकारी एवं समीक्षा, महिला बाल विकास विभाग जिला एवं विकासखण्ड वार किए जा रहे कार्यों की वित्तीय जानकारी एवं समीक्षा, गौठान निर्माण एवं नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी एवं गोधन न्याय योजना को गति देने के संबंध में एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।