बिलासपुर: मेयर रामशरण यादव बोले – जल्द काया पलट जाएगा राजेंद्र नगर स्कूल का… जानिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए कौन सी बड़ी बात कही…
राजेंद्र नगर स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए 80 लाख रुपए मिलेंगे: यादव, महापौर व सभापति ने बच्चों को तिलक लगा और मीठा खिलाकर शाला प्रवेश कराया
बिलासपुर। शहर के चार और स्कूलों को आत्मानंद स्कूल घोषित किया गया है। इसमें राजेंद्र नगर हायर सेकेंडरी स्कूल भी शामिल है, जो अब जीर्णोद्धार के दायरे में आ गया हैं। इस स्कूल को राज्य शासन से करीब 80 लाख रुपए मिलेंगे, जिससे आधुनिक कक्षाओं के साथ ही जरूरत की सारी चीजों की पूर्ति हो जाएगी।
ये बातें महापौर रामशरण यादव ने सोमवार को राजेंद्र नगर हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव, नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं। उन्होंने कहा कि आज दो साल बाद शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, क्योंकि दो साल तक कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा हुआ था।
हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघ्ोल तीन साल से खासकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना का क्रियान्वयन कर रहे हैं। उसका प्रमुख कारण यह है कि प्राइमरी और मिडिल स्कूल तो गांव-गांव में हैं, लेकिन हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षा लेने के लिए बालिकाओं को अपने गांव से तीन किलोमीटर दूर दूसरे गांव जाना पड़ता है।
साधन के अभाव में कई बालिकाएं मिडिल स्कूल की शिक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ देती थीं। इसलिए मुख्यमंत्री श्री बघ्ोल की यह योजना बहुत ही सफल है और इससे बालिकाओं को स्कूल आने-जाने में बेहतर सुविधा भी मिल रही है, ताकि पढ़ाई करते हुए वे अपना भविष्य बना सकें। उन्होंने कहा कि मैं लगातार ढाई साल से स्कूल आ रहा हूं। यहां गेट की जरूरत थी, लेकिन मैं गेट की घोषणा नहीं कर पा रहा था, क्योंकि महापौर की निधि से गेट का निर्माण नहीं किया जा सकता।
मेयर यादव ने कहा कि स्कूल स्टॉफ की इच्छाशक्ति और सीएम श्री बघ्ोल के लगाव का ही परिणाम है कि शहर में जितने भी स्कूल हैं, उसे आत्मानंद स्कूल घोषित कर दिया गया है। आप लोगों का स्कूल भी जीर्णोद्धार योजना में आ चुका है। चार स्कूलों के लिए पांच करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। आपके स्कूल को लगभग 80 लाख रुपए मिलेंगे, जिससे आधुनिक कक्षाएं, बोर्ड और जितने प्रकार की चीजें आप लोग सोच रहे हैं, वो सारी चीजें इस राशि से पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जितना हम लोग सोचते थ्ो, उससे कहीं ज्यादा मुख्यमंत्री श्री बघ्ोल शिक्षा के क्ष्ोत्र में सोचते हैं।
सीएम ने बिलासपुर को शिक्षा के साथ ही ख्ोल के क्ष्ोत्र में बहुत कुछ दे दिया है। उन्होंने एकेडमी के लिए 42 करोड़ रुपए दिए हैं। इसलिए मैं जीवनभर उनका आभारी रहूंगा। आप लोग भी उन्हें धन्यवाद दीजिएगा, क्योंकि उनकी सोच गांव, गरीब, मजदूर, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की सोच है। वे सभी वर्गों के लिए काम कर रहे हैं।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि सभापति श्ोख नजीरुद्दीन, पार्षद सुनीता तिवारी ने भी संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता संयुक्त संचालक शिक्षा आरएन हीराधर ने की। मंच पर अतिथि के रूप में शिक्षा समिति के अध्यक्ष आरएस यादव, सदस्य गण्ोश सोनवानी, समाजसेवी अरुणा अग्रवाल, राजकुमार तिवारी, पार्षद लक्ष्मी यादव, दिलीप कटकर, प्राचार्य डॉ. एमएल पटेल आदि उपस्थित रहे।
25 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल बांटी, पौधरोपण भी किया
अतिथियों ने कक्षा नवमीं की 25 छात्राओं को नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत 25 साइकिल बांटी और स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया। इसके बाद अतिथियों ने लाइब्रेरी रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर यादव ने रजिस्टर पर टीप भी लिखी।
क्रांति नगर में पाथवे और बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन
महापौर श्री यादव, सभापति श्ोख नजीरुद्दीन, वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद व योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ने सोमवार को जोन क्रमांक 4 स्थित क्रांतिनगर में हनुमान मंदिर गार्डन में पाथवे और बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन किया। इसके बाद अतिथियों ने विनोबा नगर आर 8 स्टेट बैंक कॉलोनी में बोर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, पार्षद सूरज मरकाम, जोन कमिश्नर राम अवतार चौहान, सहायक अभियंता गोपाल ठाकुर, उप अभियंता धनेश्वरी गुलहरी आदि मौजूद रहे।