बिलासपुर: रेलवे ने निगम की नाली बंद की… मेयर रामशरण व सभापति पहुंचे निरीक्षरण करने… मेयर ने पानी निकासी के लिए डीआरएम से चर्चा की और कलेक्टर को लिखा पत्र…

बिलासपुर। रेलवे एफसीआई गोदाम के पास रेल प्रशासन द्वारा नाली बंद कर समतलीकरण का काम किए जाने से नगर निगम क्षेत्र  के भारतीय नगर, तारबाहर, विनोबा नगर समेत आसपास के क्षेत्र में पानी निकासी बंद हो गई है। लोगों के घरों में वापस नाली का पानी घुस रहा है।

 

वार्ड के नागरिकों की शिकायत पर महापौर रामशरण यादव मौके पर पहुंचे और पानी की निकासी की व्यवस्था करने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा, जिसमे डीआरएम तथा रेलवे के अफसरों से चर्चा कर पानी निकासी के लिए बंद नाली को खोलने बात कही गई है।

महापौर रामशरण यादव ने कहा कि शहर के विनोबा नगर, तारबाहर, व्यापार विहार, भारतीय नगर समेत कई वार्डों का पानी रेलवे एफसीआई गोदाम के पास से होकर रेलवे यार्ड के किनारे से होते हुए गोकने नाला में पहुचता है। रेलवे प्रशासन द्वारा निगम की नाली बंद कर दिए जाने से कई वार्डों में बारिश के समय पानी निकासी अवरुद्ध हो गई है। मेयर का कहना है कि पिछले 35 सालों से रेलवे  क्षेत्र से होकर यार्ड के किनारे से पानी गोकने नाला तक पहुंचता है। यदि रेलवे नाली बंद कर देगा तो नागरिकों को काफी परेशानी होगी। पानी निकासी को बंद नहीं कर सकते।

शनिवार को महापौर रामशरण यादव, सभपति  शेख नजीरुद्दीन, निगम के इंजीनियर सुरेश बरुआ व पूर्व पार्षद एस कार्टर रुेड्डू ने मौके का निरीक्षण किया।