बिलासपुर: रेलवे क्वार्टर की छत पर लॉक लगाकर रखी थी नई रेंजर साइकिल… उठाकर ले गए चोर… किसी को भनक तक नहीं लगी…
बिलासपुर। तारबाहर थाना क्षेत्र के अंतर्गतर रेलवे क्वार्टर की छत पर नई रेंजर साइकिल को ताला लगाकर रखा गया था, जिसे देर रात चोर उठाकर ले गए। इसकी भनक किसी को नहीं लगी। मामले की शिकायत तारबाहर थाने में की गई है।
वायरलेस कॉलोनी निवासी पुनीराम साहू ने तारबाहर पुलिस को बताया है कि वह रेलवे क्वार्टर नंबर 1487/8 में रहता है। उसने 27 जून को अपने भाई सुनील कुमार साहू के नाम पर बुधवारी बाजार स्थित हरनाम सिंह एंड संस की दुकान से एक रेंजर साइकिल खरीदी थी, जिसमें डिस्ट ब्रेक और गियर लगा हुआ है। रोजाना की तरह उसने साइकिल को ताला लगाकर रेलवे क्वार्टर की सीढ़ी के पास रखा था, जिसे 20 व 21 अगस्त की दरम्यिानी की रात कोई चोर उठाकर ले गया। पुनीराम साहू ने साइकिल चोरी की शिकायत तारबाहर थाने में दर्ज कराई है। पुनीराम साहू का कहना है कि गेट में ताला लगा रहता है। किसी बाहरी आदमी के गेट के अंदर घुसने की संभावना कम है। उनका शक आसपास के लोगों के ऊपर ही है।