बिलासपुर के बेटे दीपक मल्लेवार बनाए गए मुख्य अभियंता… सब इंजीनियर के पद से शासकीय सेवा की थी शुरुआत… जानिए इनके बारे में…
बिलासपुर। पुराना हाईकोर्ट रोड बिलासपुर निवासी दीपक मालेवार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पदोन्नत होकर मुख्य अभियंता बनाए गए हैं। मालेवार विभाग में 1982 में मनोरा (जशपुर ) से सब इंजीनियर पद पर शासकीय सेवा की शुरूआत करते हुए शंकरगढ,बतौली (सरगुजा) अभनपुर में (रायपुर ) पदस्थ रहे।
अभनपुर कार्यकाल के दौरान ही पार्ट टाईम B.E. की डिग्री आनर्स सहित हासिल किए। SDO के पद पर गरियाबंद, दुर्ग,तखतपुर में पदस्थ रहे। R.E.S बेमेतरा ,बिलासपुर ,कोटा, में कार्यपालन अभियंता पदस्थ रहे। PMGSY बिलासपुर ,रायगढ में कार्यपालन अभियंता पदस्थ रहने के बाद S.E. रायपुर ,कोरबा, जगदलपुर, दुर्ग के पद पर कार्यरत रहे।
बिलासपुर निवासी दीपक मालेवार को पंचायत एवं ग्रामीण विभाग में जारी आदेशानुसार अधीक्षण अभियंता दुर्ग से मुख्य अभियंता पद पर पदोन्नत करते हुए छग ग्रामीण सड़क अभिकरण रायपुर में पदस्थ किया गया है।