बुटेना के ग्रामीणों की अच्छी पहल… तहसीलदार साहब सरकार… जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग… 

बूटेना के सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण का कार्य जोरों पर है यहां पर भू-माफिया और राजनीति तथा बाहुबलियों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है।

सकरी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर उक्त शासकीय जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की है तखतपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूटेना के निवासियों ने शासकीय जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा और प्लाटिंग की शिकायत सकरी तहसीलदार से की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी हल्का नंबर 35 राजस्व निरीक्षक मंडल सकरी तहसील अंतर्गत ग्राम बूटेना में वीरेंद्र यादव गणेश राम यादव और पप्पू साहू सकर्रा निवासी द्वारा सरकारी जमीन पर जबरिया कब्जा कर अवैध प्लाटिंग की जा रही है उक्त जमीन पर पूर्व में पंचायत द्वारा नवीन पंचायत भवन सह_गोदाम राजीव, गांधी सेवा केंद्र व अन्य सामाजिक गतिविधियों के निर्माण के लिए प्रस्तावित है इसके बावजूद इस जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है इस संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव बनाकर सकरी तहसील में भेजा गया है इसके अलावा कार्यालय में पहुंचकर शिकायत भी की गई है इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है इधर अवैध कब्जा करने वाले द्वारा शिकायत कर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रहा है।

राजनीतिक रसूख वाले बेजा कब्जा धारियों से ग्रामीण बेहद डरे सहमे हुए हैं वहीं प्रशासन से कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों का हौसला बढ़ता जा रहा है अवैध निर्माण और खरीदी बिक्री पर रोक लगाने की ग्रामीणों ने मांग की है।

उचित कार्यवाही नहीं होने पर भविष्य में चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी जा रही है