छत्तीसगढ़ में बंद हो जाएगा सीजी टीका एप… केंद्र के फैसले से गरमाई सियासी सियासत… जानिए किसने क्या कहा…

छत्तीसगढ़ में अब सीजी टीका एप बंद हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 से 45 साल के बीच के लोगों के लिए केंद्र से वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषणा के बाद अब यह एप किसी काम का नहीं रहेगा। देश में जब केंद्र ने 18 से 45 साल के बीच के लोगों के टीकाकरण की घोषणा की तो इसके साथ ही जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर डाल दी गई। केंद्र के इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। अंतत: 1 मई से राज्य सरकार ने उपलब्ध वैक्सीन के आधार पर टीकाकरण शुरू किया।

वहीं, जब इस आयु वर्ग के लोगों की टीकाकरण केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। वहीं जब देर रात से अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों को बिना टीकाकरण के लौटना पड़ा तो नाराजगी भी साफ नजर आई। इसके बाद राज्य सरकार ने अपना एप सीजी टीका एप शुरू किया। प्रमाण पत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फोटो रखा गया था कि जिन लोगों ने इस एप के जरिए टीकाकरण कराया है। हालांकि सर्टिफिकेट में प्रधानमंत्री की फोटो नहीं होने पर बीजेपी ने खूब हंगामा किया. छत्तीसगढ़ में यह ऐप तब बंद हो जाएगा जब पूरे देश में मुफ्त वैक्सीन देने की प्रधानमंत्री की तस्वीर की घोषणा की जाएगी। हालांकि इससे टीकाकरण को लेकर तनाव भी बढ़ेगा।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस संबंध में कहा कि अब राज्य में सीजी वैक्सीन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा. अब राज्य में जो भी टीकाकरण होगा, वह केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए पोर्टल पर पंजीकरण के आधार पर होगा। उनका कहना है कि जब तक राज्य सरकार टीकाकरण करवा रही थी, तब तक राज्य सरकार के पोर्टल से पंजीकरण किया जा रहा था. अब तकनीकी रूप से यह अब संभव नहीं होगा। केंद्र सरकार ने पूरे देश में इस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन देने की घोषणा की है। अब तक जब से प्रदेश की कांग्रेस सरकार 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीके खरीद रही थी, यहां टीकाकरण के लिए एक अलग पोर्टल बनाया गया था। ऐसा करने वाला छत्तीसगढ़ अकेला राज्य था।

जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है उन्हें वैक्सीन मिलेगी : स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि राज्य सरकार की खरीद से बाहर के टीकों का पंजीकरण कोविन पोर्टल पर ही होगा. हालांकि उनका कहना है कि एक-दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी, लेकिन अभी केवल उन्हीं का टीकाकरण किया जाएगा, जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा वैक्सीन की घोषणा के बाद अब तक कई स्थितियां स्पष्ट नहीं हैं। अगर हमें यहां 21 जून तक टीकाकरण जारी रखना है तो क्या हमें वैक्सीन खरीदनी होगी। इतने दिनों से कोई टीका नहीं है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि अब तक जो पैसा खरीदा गया है वह वापस होगा या नहीं? केंद्र को बताना चाहिए कि हम राज्य में टीकाकरण जारी रख सकते हैं, हालांकि विभागीय समीक्षा के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा. वहीं दूसरी ओर सीजी टीका एप में स्लॉट नहीं होने से लोग वैसे भी परेशान हैं। राज्य के लोग पहले से ही वैक्सीन न मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं. अब जो लोग पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं उन्हें सीजी टीका एप के माध्यम से पोर्टल में पंजीकरण कराना होगा।

राज्य सरकार अब तक वैक्सीन पर 27 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की खरीद में अब तक करीब 27 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. 7 जून तक कुल 71 लाख 50 हजार 985 टीके लगाए जा चुके हैं, जिनमें पहली और दूसरी खुराक शामिल है। प्रदेश में पहली बार 45 वर्ष से अधिक आयु के 77 प्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण किया गया है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 8 लाख 63 हजार 508 युवाओं को टीका लगाया गया है। राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयु के 58 लाख 67 हजार लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य है। इनमें से अब तक 45 लाख 32 हजार 937 लोगों को कोरोना के खिलाफ टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। वैक्सीन का दूसरा डोज भी 7 लाख 7 हजार 356 को दिया गया है।

18 से अधिक लोगों को वैक्सीन के लिए करना पड़ सकता है संघर्ष

18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को टीका लगवाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है। राजधानी में ही कोविन में 70 हजार से ज्यादा युवाओं को दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना पड़ सकता है। वहीं, नए पंजीकरण से ही वरिष्ठता पर भी विचार किया जाएगा। राजधानी में ही सीजी टीका पोर्टल में सवा तीन लाख से अधिक युवाओं का पंजीयन हो चुका है. राज्य में 32 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अभी वह उन सभी लोगों का डेटा कोविन में स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहा है, जो सीजी वैक्सीन पोर्टल में पंजीकृत हैं, ताकि किसी को फिर से पंजीकरण करने की आवश्यकता न हो। यह पोर्टल राज्य सरकार के अपने चिप्स ने 12 मई को तैयार किया था। सीजी टीका वेब पोर्टल के शुभारंभ के 24 घंटे के भीतर 72 हजार से अधिक पंजीकरण किए गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वैक्सीन की शुरुआत की थी।